Shramik Samman Yojana Fact Check: केंद्र सरकार देश के हर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. बच्चियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरह के स्कीम्स चलाती है. लोग इन स्कीम्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. पिछले कुछ दिनों से एक यूट्यूब चैनल NITI GYAN 4 U ने एक सरकारी स्कीम के बारे में दावा किया है. इस चैनल में बताया गया है कि केंद्र सरकार ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 'श्रमिक सम्मान योजना' की शुरुआत की है. अगर आपने भी सोशल मीडिया पर इस योजना के बारे में पढ़ा है तो सबसे पहले इस स्कीम की सच्चाई जान लें.


क्या है 'श्रमिक सम्मान योजना' की सच्चाई


NITI GYAN 4 U यूट्यूब चैनल ने क्लेम किया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए एक खास स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के जरिए महिलाओं को हर महीने 5,100 रुपये की राशि मिल रही है. अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं जो सबसे पहले जान ले इस योजना की सच्चाई. यूट्यूब चैनल द्वारा किए जाने वाले 'श्रमिक सम्मान योजना' का दावा पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार इस तरह की कोई योजना नहीं चला रही है.


पीआईबी ने किया फैक्ट चेक


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के मुताबिक केंद्र सरकार महिलाओं के लिए 'श्रमिक सम्मान योजना' चला रही है, जिसके जरिए देश की हर महिला को 5,100 रुपये प्रति माह की राशि मिलेगा. वायरल दावे का प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने फैक्ट चेक किया है. इसमें यह पता चला है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. अपने ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए पीआईबी ने बताया है कि इस तरह की कोई स्कीम सरकार द्वारा नहीं चलाई जा रही है. ऐसे में इस तरह के दावों के झांसे में न आए हैं.






वायरल दावे का करवा सकते हैं फैक्ट चेक


आजकल सोशल मीडिया से जितना फायदा है उतना नुकसान भी है. ऐसे में अगर आपको किसी दावे का फैक्ट चेक करना है तो इसे पीआईबी तक भेज सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Bank Holidays in June 2023: बदलने जा रहे हैं 2000 के नोट? पहले चेक कर लें ये लिस्ट, जून में कई दिन बैंकों की छुट्टियां