दो महीने की तेजी के बाद औद्योगिक उत्पादन में गिरावट, नवंबर में 1.9 फीसदी गिरा
नवंबर, 2019 में औद्योगिक उत्पादन में 2.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. अप्रैल और अक्टूबर 2020 के बीच इसमें 15.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि 2019 की समान अवधि में इसमें 0.3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई थी.
दो महीने की मामूली बढ़त के बाद नवंबर में औद्योगिक उत्पादन फिर गिर गया. नवंबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 1.9 फीसदी की कमी आई. सितंबर में इस सूचकांक में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी वहीं अक्टूबर में इसमें 3.6 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. हालांकि रिवाइज्ड अनुमान 4.2 फीसदी का है.
अप्रैल से अक्टूबर, 2020 के बीच 15.5 फीसदी की गिरावट
नवंबर, 2019 में औद्योगिक उत्पादन में 2.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. अप्रैल और अक्टूबर 2020 के बीच इसमें 15.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि 2019 की समान अवधि में इसमें 0.3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई थी. नवंबर में मैन्यूफैक्चरिंग में इसके पिछले साल ( 2019) की तुलना में 1.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अक्टूबर ( 2020) में मैन्यूफैक्चरिंग में 4.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में मैन्यूपैक्चरिंग की हिस्सेदारी 77.6 फीसदी है.
सिर्फ बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी
नवंबर, 2020 में खनन सेक्टर के उत्पादन में 7.4 फीसदी की कमी दर्ज की गई. 2019 में इस अवधि में 1.9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी. बिजली उत्पादन एक मात्र ऐसा सेक्टर रहा जिसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई. नवंबर 2020 में इसमें 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई. नवबंर में छह सेक्टरों में से पांच सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई. सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर ही एक ऐसा सेक्टर रहा, जिसमें ग्रोथ दर्ज की गई. इस दौरान इस सेक्टर में 0.7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई.
बजट 2021: हेल्थ सेक्टर के लिए बन सकता है स्पेशल फंड, सरकार ने दिए संकेत
लगतार महंगा हो रहा है स्टील, वाहन कंपनियों ने घटाया प्रोडक्शन का टारगेट