Passenger Vehicle Sale Decline: मांग के बावजूद सेमीकंडक्टर की कमी के चलते घटी गाड़ियों की सेल्स, रूस-यूक्रेन युद्ध से डिलिवरी पर पड़ेगा असर
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और चीन में लॉकडाउन के चलते सप्लाई प्रभावित हो सकती है इससे गाड़ियों की डिलिवरी पर असर पड़ सकता है.
![Passenger Vehicle Sale Decline: मांग के बावजूद सेमीकंडक्टर की कमी के चलते घटी गाड़ियों की सेल्स, रूस-यूक्रेन युद्ध से डिलिवरी पर पड़ेगा असर FADA Says retail Passenger Vehicles sales declines in India, Russia Ukraine War Can Dent Supply Passenger Vehicle Sale Decline: मांग के बावजूद सेमीकंडक्टर की कमी के चलते घटी गाड़ियों की सेल्स, रूस-यूक्रेन युद्ध से डिलिवरी पर पड़ेगा असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/e04fefd288ab4fa4508622965a75eb4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Passenger Vehicle Sale Decline: सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत के कारण मार्च 2022 में घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल के सेल्स में 4.87 फीसदी की गिरावट आई है. ऑटोमोबाइल डीलर्स की एसोसिएशन फाडा ने ये जानकारी दी है. द फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक, मार्च 2022 में यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री 4.87 फीसदी घटकर 2,71,358 यूनिट की रह गई, जो मार्च 2021 में 2,85,240 यूनिट रही थी.
रूस यूक्रेन युद्ध से सप्लाई पर असर
फाडा अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने इन आंकड़ों पर कहा कि, ‘‘अच्छी मांग के बावजूद यात्री वाहनों को सेमीकंडक्टर की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. सेमीकंडक्टर की सप्लाई में पिछले महीने के मुकाबले सुधार हुआ है इसके बावजूद गाड़ियों की वेटिंग पीरियड बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और चीन में लॉकडाउन के चलते सप्लाई प्रभावित हो सकती है इससे गाड़ियों की डिलिवरी पर असर पड़ सकता है.
टू-व्हीलर्स की बिक्री भी घटी
फाडा ने कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री भी मार्च 2022 में 4.02 फीसदी घटकर 11,57,681 यूनिट रह गई, जो मार्च 2021 में 12,06, 191 यूनिट रही थी. टूव्हीलर के दामों में बढ़ोतरी के साथ महंगे ईंधन और ग्रामीण अर्थव्यवस्ता में संकट के चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है. इसके अलावा ट्रैक्टर की बिक्री पिछले महीने 55,421 यूनिट रही, जो जनवरी 2021 में 61,485 इकाइयों की बिक्री की तुलना में 9.86 फीसदी कम है.
कमर्शियल व्हीकल्स की बढ़ी बिक्री
फाडा ने कहा कि हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 14.91 फीसदी की वृद्धि के साथ 77,938 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 67,828 यूनिट थी. फाडा के अनुसार, मार्च 2022 में तिपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री भी 25.61 फीसदी बढ़कर 48,284 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले 38,135 यूनिट थी.
ये भी पढ़ें
CNG Price Hike Impact: 6 महीने में 41 फीसदी महंगी हुई गैस, कैसे सीएनजी कार खरीदने वालों की कटी जेब!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)