BLR Airport IPO: फेयरफैक्स इंडिया ला सकती है Bangalore Airport का आईपीओ, 3 से 4 हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की है तैयारी!
BIAL IPO: पहले बैंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट को डेवलप करने का अधिकार जीवीके के पास जिससे फेयरफैक्स ने खरीद लिया था.
![BLR Airport IPO: फेयरफैक्स इंडिया ला सकती है Bangalore Airport का आईपीओ, 3 से 4 हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की है तैयारी! Fairfax India To Launch Bangalore International Airport IPO To Raise 30 To 40 Billion Rupees BLR Airport IPO: फेयरफैक्स इंडिया ला सकती है Bangalore Airport का आईपीओ, 3 से 4 हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की है तैयारी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/e0bea85f5acf69b7034b70132ea96098166554922142576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bangalore Airport IPO: बैंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Bangalore International Airport Limited) की स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exhanges) पर लिस्टिंग की जा सकती है. फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग ( Fairfax India Holding) कंपनी की आईपीओ ( Intial Public Offering) लाने पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि 2023 नए साल में बैंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BIAL) के आईपीओ को लॉन्च किया जा सकता है.
फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग के बैंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के आईपीओ लाने के बाद कंपनी को 30,000 करोड़ रुपये तक का वैल्यूएशन मिल सकता है. माना जा रहा है कि आईपीओ के जरिए 3000 से 4000 करोड़ रुपये जुटाया जा सकता है. जिसमें 75 फीसदी फ्रेश इश्यू के जरिए शेयर्स बेचे जा सकते हैं वहीं बाकी बचे शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा जा सकता है.
कनाडा की इवेंस्टमेंट ग्रुप फेयरफैक्स फाइनैंशियल होल्डिंग लिमिटेड की भारतीय ईकाई बैंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए एडवाइजर्स के साथ सलाह मशविरा कर रही है. फेयरफैक्स इंडिया की बैंगलुरू स्थिक केम्पेगोड़ा इंटरनेशनल में सबसे अधिक हिस्सेदारी है. बीआईएएल में फेयरफैक्स इंडिया की 54 फीसदी हिस्सेदारी है. 2017 में कंपनी ने हिस्सेदारी खरीदी.
2008 में बैंगलुरू एयरपोर्ट की शुरुआत हुई थी. और जून, 2022 तक एयरपोर्ट पर 25 करोड़ पैसेंजर्स विजिट कर चुके हैं. इस एयरपोर्ट ले 61 घरेलू ( Domestic) और 14 इंटरनेशनल डेस्टीनेशन ( International Destination) के लिए विमानों ( Flights) की आवाजाही होती है.
बीते हफ्ते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport, Bengaluru) के टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया है. यह टर्मिनल लगभग 5,000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. बैंगलुरू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर झूलता हुआ गार्डन है. एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बेंगलुरु की गार्डन सिटी के प्रति एक ट्रिब्यूट के तौर पर तैयार किया है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)