Fake Currency: सरकार ने 500 रुपये के नोट को लेकर दी बड़ी जानकारी, क्या आपके पास भी हैं ऐसे नोट!
Indian Currency: सरकार ने 500 रुपये के नोट को लेकर वायरल हो रहे एक मैसेज के बारे में जानकारी दी है. आइए जानते हैं कैसे असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं.
Fake Currency : 500 के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 500 के नोट नकली (Rs 500 Fake Note) हैं, जिन पर RBI गवर्नर के हस्ताक्षर के बजाय गांधीजी के पास हरी पट्टी है. अब इस मैसेज को लेकर सरकारी संस्था PIB ने जानकारी दी है और कहा है कि दोनों तरह का नोट मान्य है.
PIB ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि RBI के अनुसार, RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास हरी पट्टी हो या फिर गांधीजी की तस्वीर के पास फोटो हो, दोनों तरह के नोट वैध हैं. सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकर PIB Fact Check ने लोगों को ऐसे फेक मैसेज को लेकर सावधान किया है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में कहा है कि गांधीजी के पास या आरबीआई के हस्ताक्षर के पास हरे रंग की पट्टी वाले सभी नोट वैध हैं.
500 के नोट में कौन-कौन सी चीजें
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के अनुसार, 500 रुपये के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं. नोट पर पीछे की तरफ रेड फोर्ट, जो देश की विरासत और संस्कृति को दर्शाता है. नोट का कलर स्टोन ग्रे है, इसके साथ ही इसमें अलग डिजाइन और ज्यामितीय पैटर्न हैं, जो पूरी तरह से कलर हैं.
कैसे करें 500 रुपये के नकली नोट की पहचान
RBI के अनुसार, 500 रुपये के असली नोट की विशेषताएं होती हैं. किसी भी 500 रुपये की करेंसी में अगर इनमें से एक भी फीचर कम है तो यह नकली हो सकता है. ऐसे में अगर आपको इन फीचर्स के बारे में पता है तो आप तुरंत असली और नकली करेंसी की पहचान कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में...
- सबसे पहले आपको 500 अंक देखना चाहिए.
- लेटेंट इमेज (परोक्ष रूप में) में भी 500 अंक लिखा देखें.
- देवनागरी में खिला हुआ ५00 देखें.
- महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के मिडिल में होनी चाहिए.
- माइक्रो लेटर में ‘भारत’ और ‘India’ लिखा हो.
- 'भारत' और 'RBI' लिखे होने के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सुरक्षा खतरा, जो नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है. यह भी देंखना चाहिए
- गवर्नर के सिग्नेचर और महात्मा गांधी के तस्वीर के दाईं ओर आरबीआई का प्रतीक चिन्ह होना चाहिए.
- महात्मा गांधी के तस्वीर और 500 का वाटरमार्क जरूर देखें.
- ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल
- नीचे दाईं ओर रंग बदलने वाली स्याही (हरे से नीले) में रुपये का प्रतीक (₹500) देखना चाहिए.
- दाएं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक होना चाहिए.
नेत्रहीन कैसे करें असली 500 रुपये के नोट की पहचान
महात्मा गांधी चित्र की इंटैग्लियो या उभरी हुई छपाई (4) अशोक स्तंभ प्रतीक (11) माइक्रोटेक्स्ट के साथ परिपत्र पहचान चिह्न ₹500 दाईं ओर, बाईं और दाईं दोनों तरफ पांच कोणीय ब्लीड लाइनें.
रिजर्व फीचर्स
- बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष
- स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन होना चाहिए.
- लैंग्वेज पैनल
- लाल किले का मोटिफ
- देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 लिखा हुआ.
यह भी पढ़ें- FD Interest Rates: एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे है ये बैंक, निवेश करने से पहले जरूर देखें क्या है ऑफर