आप अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक आप KYC वेरिफिकेशन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक ऑनलाइऩ ठगी करने वाले एसबीआई यूजर्स को एक एसएमएस भेज रहे हैं. जानते हैं इस एसएमएस में क्या होता है.
- इस एसएमएस में यह दावा किया जाता है कि SBI की तरफ से है. इसमें आपसे KYC डिटेल्स को सत्यापित करने के लिए कहा जाता है.
- एसएमएस में कहा जाता है कि आपका SBI KYC खत्म हो गया है. आपको ईमेल पर भी इसी तरह का मैसेज मिलता है.
- एसएमएस में एक लिंक होता है . अगर आपने इस एसएमएस में दिए गए लिंक पर क्लिक कर दिया तो आप एक ऐसी बेवसाइट पर पहुंचेगे जो बिल्कुल SBI वेबसाइट जैसी दिखती है.
- यह जान लें कि असली SBI वेबसाइट का यूआरएल https://retail.onlinesbi.com/retail/login.html है. जबकि इस फेक वेबसाइट का HTTP से शुरू होता है.
Continue to login पर क्लिक न करें
- गलती से अगर आपने Continue to login पर क्लिक कर दिया तो आपसे SBI बैंकिंग डिटेल्स डालने को कहा जाएगा और जैसी आपने यहां अपनी बैंकिंग डिटेल्स भरी तो आपका खाता हैक हो सकता है या उससे सारा पैसा निकाला जा सकता है.
- एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा जिसे आपसे एंटर करने के लिए कहा जाएगा. वैसे आप यहां कुछ भी नंबर डाल देंगे तो आप आगे बढ़ सकते हैं.
- यह फर्जी वेबसाइट आपकी निजी डिटेल्स मांगेगी जैसे अकाउंट होल्डर का नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि.
- आप जब यह डिटेल दाल देंगे तो आपको पहले ओटीपी पेज पर रिडायरेक्ट दिया जाएगा और एक बार फिर आपसे ओटीपी मांगा जाएगा.
- डिटेल्स डालने के बाद आपको पहले जैसे ही OTP पेज पर आपको रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा और एक बार फिर आपसे OTP मांगा जाएगा.
ठक आपकी बैंकिंग जानकारी इक्ट्ठी करते हैं
- दरअसल इस तरीके से ऑनलाइन ठग आपनी बैंकिंग डिटेल्स इकट्ठा करत हैं. जिसके जरिए वो बाद में आप पर साइबर अटैक कर सकते हैं. ऐसे में आपको बेहद अलर्ट रहने की जरुरत है.
- इस तरह की ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप एसएमएस, ईमेल, व्हाट्सएप आदि पर मिलने वाले लिंक पर क्लिक न करें.
- वेबसाइट के यूआरएल की जांच करें. यह देखें कि वेबसाइट की शुरुआत में https है या नहीं.
यह भी पढ़ें: