Tomato Rate: टमाटर के दामों में जैसे-जैसे उछाल आता जा रहा है वैसे-वैसे इससे जुड़ी खबरों का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. हर तरफ चर्चा है कि भारतीय परिवारों को टमाटर की खरीदारी के लिए अपने जेब खाली करनी पड़ रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अगर टमाटर के दामों को देखा जाए तो इसमें पिछले एक महीने में 326.13 फीसदी की बढ़त देखी जा सकती है.


टमाटर के किसानों ने कमाए 38 लाख रुपये


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोग भले ही टमाटर के चढ़ते दामों से परेशान हों पर एक किसान परिवार के लिए ये बंपर कमाई का मौका बन गया. कर्नाटक के कोलार में एक किसान परिवार ने कुल 2000 टमाटर के डिब्बे बेचे और और वो घर लौटा तो इसके पास कुल 38 लाख रुपये की कमाई थी. दरअसल प्रभाकर गुप्ता और उनके भाई लगभग 40 साल से ज्यादा समय से किसानी कर रहे हैं और उनके पास जिले के बेठमंगला में 40 एकड़ की जमीन है.


इस किसान ने 1900 रुपये में बेचा टमाटर का एक डिब्बा 


अभी तक प्रभाकर गुप्ता के परिवार को 800 रुपये की कीमत 15 किलो वाले एक टमाटर के बक्से के लिए मिली थी जो उनकी अब तक की बेस्ट कमाई थी. हालांकि इस मंगलवार को उन्होंने 15 किलो वाले एक बॉक्स को 1900 रुपये की कीमत में बेचा. प्रभाकर गुप्ता के चचेरे भाई ने बताया कि वो केवल ऊंची क्वालिटी के टमाटर उगाते हैं. अपनी फर्टिलाइजर और पेस्टीसाइड की जानकारी के जरिए वो फसल को कीड़ों से बचा पाते हैं.


यहां 2200 रुपये में बिका टमाटर का एक डिब्बा


टमाटर विक्रेता किसान वेंकटरमण रेड्डी चिंतामणि तालुका के व्याजकुर गांव के निवासी हैं. उन्होंने भी मंगलवार को 15 किलो टमाटर वाले एक बॉक्स को कुल 2200 रुपये में बेचा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्हें 2 साल पहले अपनी फसल का सबसे ऊंचा दाम मिला था जब 15 किलो वाले एक टमाटर के बक्से के लिए 900 रुपये मिले थे. वो कोलार के एपीएमसी मार्केट में टमाटर के 54 बक्से ले गए थे जिसमें से 26 डिब्बों के लिए उन्हें 2200 रुपये प्रति बॉक्स मिला जबकि बाकी के डिब्बों के लिए 1800 रुपये प्रति बॉक्स की बोली मिली. इस तरह अपनी टमाटर की फसल के जरिए उन्होंने 3.3 लाख रुपये कमा लिए. अपनी एक एकड़ की जमीन पर वेंकटरमण रेड्डी ने टमाटर उगाए थे और इसके लिए उन्हें बंपर मुनाफा इस साल मिला है.


कोलार की मंडी में बेतहाशा महंगा बिक रहा टमाटर


कोलार की केआरएस टमाटर मंडी के सुधाकर रेड्डी ने जानकारी दी कि टमाटर की सप्लाई कम होने से टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं. इस मंगलवार को मंडी में टमाटर के 15 किलो वाले डिब्बे 2200 रुपये से 1900 रुपये प्रति बॉक्स की दर से बिके हैं. उन्होंने याद करते हुए बताया कि इससे पहले नवंबर 2021 में उन्हें टमाटर के लिए प्रति बक्सा 2000 रुपये मिले थे. उन्होंने अथॉरिटीज से ये भी कहा कि कीड़ों से फसल को बचाने के लिए उन्हें कदम उठाना चाहिए.


कई टमाटर किसानों ने पिछले कई महीनों में टमाटर की फसल उगाना बंद कर दिया था क्योंकि इस फसल के अच्छे दाम नहीं मिल रहे थे और ये लगातार सस्ते हो रहे थे. हालांकि 11 जुलाई 2023 को टमाटर के ऑल इंडिया रिटेल प्राइस 108.92 रुपये प्रति किलो पर थे.


ये भी पढ़ें


Plots Auction: यहां प्लॉट्स के मेगा ई-ऑक्शन में उचित दरों पर मिलेगी जमीन, जानें डेट-टाइमिंग सहित जरूरी बातें