Naidu Stocks: 5 दिन में 65 पर्सेंट चढ़ा ये शेयर, 860 करोड़ रुपये बढ़ गई नायडू परिवार की दौलत
Naidu Family Earning: लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और लगातार इसके ऊपर अपर सर्किट लग रहा है...
![Naidu Stocks: 5 दिन में 65 पर्सेंट चढ़ा ये शेयर, 860 करोड़ रुपये बढ़ गई नायडू परिवार की दौलत Family of N Chandrababu Naidu earns around 860 crores in just 5 days by this stock Naidu Stocks: 5 दिन में 65 पर्सेंट चढ़ा ये शेयर, 860 करोड़ रुपये बढ़ गई नायडू परिवार की दौलत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/ab66a2a66ebc883c58a6573ff00bdf0e1717815420322685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शेयर बाजार के लिए चुनावी परिणाम वाला सप्ताह वोलेटाइल रहा है. सप्ताह के दौरान बाजार कई सालों की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट का गवाह बना और उसके बाद के दिनों में लगभग सारे नुकसान की भरपाई करने में भी सफल रहा. इस दौरान बाजार में कुछ शेयरों में जबरदस्त रैली देखी गई. उनमें से एक शेयर की रैली ने तो नायडू परिवार को मालामाल कर दिया है.
सिर्फ 3 दिन में 50 पर्सेंट ऊपर
एफएमसीजी कंपनी हेरिटेज फूड्स के लिए यह सप्ताह यादगार बन गया है. वोलेटाइल सप्ताह के दौरान इस शेयर पर लगातार अपर सर्किट लगा. पहले बुधवार और गुरुवार को शेयर के भाव में 20-20 फीसदी का सर्किट लगा. उसके बाद सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सर्किट लिमिट करने के बाद इसमें 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इस तरह शेयर सप्ताह के अंतिम दिन 10 फीसदी उछलकर 661.75 रुपये पर जा पहुंचा. यह इस शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है.
इस सप्ताह इतना ऊपर गया भाव
इस एफएमसीजी स्टॉक के भाव में चुनाव वाले दिन भी तेजी आई थी, जब पूरा बाजार औंधे मुंह गिरा हुआ था. उस दिन बीएसई सेंसेक्स, एनएसई निफ्टी, निफ्टी बैंक जैसे प्रमुख सूचकांक 10 फीसदी तक गिर गए थे, लेकिन हेरिटेज फूड्स का भाव उस रोज भी फायदे में था. यह शेयर 31 मई 2024 को महज 402.90 रुपये पर था. उसके अगले कारोबारी दिन 3 जून को इसके एक शेयर का भाव 424.45 रुपये पर चला गया था. इस तरह बीते 5 दिनों में इस एफएमसीजी स्टॉक के भाव में 64 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.
इस कारण आ रही है तेजी
एफएमसीजी स्टॉक हेरिटेज फूड्स में चुनाव परिणाम के बाद तेज डिमांड देखी जा रही है. दरअसल डेयरी समेत अन्य एफएमसीजी प्रोडक्ट बनाने व बेचने वाली इस कंपनी का नायडू परिवार के साथ खास कनेक्शन है. एन चंद्रबाबू नायडू इस बार के चुनाव में विजेता बनकर उभरे हैं. उन्हें न सिर्फ आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत मिली है, बल्कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद बनी तस्वीर में उनकी भूमिका किंगमेकर की हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि एक दिन बाद केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनने जा रही सरकार में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को महत्वपूर्ण मंत्रालय मिलने वाले हैं.
कंपनी में नायडू परिवार का हिस्सा
नायडू परिवार हेरिटेज फूड्स का प्रमोटर है. कंपनी में चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी के पास 24.37 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के टोटल 2,26,11,525 शेयर हैं. वहीं चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश के पास कंपनी में 10.82 फीसदी और पोते देवांश नारा के पास 0.06 फीसदी हिस्सेदारी है. नारा लोकेश की पत्नी नारा ब्रह्माणी के पास भी 0.46 फीसदी हिस्सेदारी है. बीते 5 दिनों में शेयर के भाव में आई लगभग 65 फीसदी की तेजी से नायडू परिवार के सदस्यों की होल्डिंग की सम्मिलित वैल्यू में 858 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: वोलेटाइल बाजार में रॉकेट बना ये FMCG स्टॉक, चंद्रबाबू नायडू की पत्नी हुईं मालामाल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)