Affordable Housing: गुरुग्राम-फरीदाबाद में एक बार फिर रद्द हुई अफोर्डेबल प्लॉट हाउसिंग स्कीम, जानें वजह
Affordable Housing Scheme: हरियाणा सरकार ने मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास के लिए जारी दीन दयाल जन आवास योजना को फिर एक बार रोक दिया है, जानें इसकी वजह क्या है.
Affordable Housing Scheme: हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में अफोर्डेबल प्लॉट हाउसिंग स्कीम पर फिर एक बार रोक लगा दी है. सरकार की ओर से इस स्कीम पर रोक का कारण फरीदाबाद और गुरुग्राम में बढ़ रही जमीन की कीमतें हैं. इस योजना की शुरुआत से अब तक हरियाणा के इन दो शहरों में इस योजना को लागू नहीं किया गया है.
स्कीम क्या है
एफोर्डेबल प्लॉट हाउसिंग स्कीम को 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लोगों को सौंपा था. यह योजना निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के तहत लोअर और मिडिल क्लास परिवार कम कीमत पर घर खरीदने के योग्य हैं. इस स्कीम में कम-से-कम 5 एकड़ और ज्यादा-से-ज्यादा 15 एकड़ की जमीन के घर खरीदने का प्रावधान सरकार ने तय किया था. लेकिन इस योजना का लाभ फरीदाबाद और गुरुग्राम के लोगों को नहीं मिल पा रहा है.
योजना को लागू करने में परेशानी
इस योजना को हरियाणा में दीन दयाल जन आवास योजना के तहत शुरू किया गया. लेकिन, गुरुग्राम और फरीदाबाद में जमीन की कीमतों के लगातार बढ़ने से हरियाणा सरकार इस योजना को इन दो नगरों में लागू नहीं कर पाई है. इससे पहले फरवरी में आई रिपोर्ट में भी इस योजना पर रोक लगाई गई थी. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक अगर इस योजना को यहां लागू किया गया, तो यह योजना अफोर्डेबल की जगह अनअफोर्डेबल हो जाएगी.
अधिकारिक जानकारी
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा 20 अप्रैल को जारी की गई जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम मनेसर अर्बन कॉम्पलेक्स और फरीदाबाद में फाइनल डेवेलपमेंट प्लान 2031 के तहत दीन दयाल जन आवास योजना पर रोक लगा दी गई है. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को इन दो नगरों में रोकने का कारण इंडिपेडेंट फ्लोर के बढ़ते दाम हैं, जो कि जमीन के दामों के बढ़ने की वजह से बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Adani Debt Repayment: 200 मिलियन डॉलर का पेमेंट, अब अडानी ने चुकाया अपनी इस कंपनी का कर्ज