PM Kisan Samman Nidhi Yojna 2022 : पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) की अगली किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थी किसानों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से चर्चा थी कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की अगली यानी 12वीं किस्त 30 सितंबर तक ट्रांसफर कर देगी. लेकिन अब अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है, और किसानों को अभी तक 12वीं किस्त का इंतजार है. आखिर किस्त का पैसा कब तक खाते में ट्रांसफर हो सकता है, इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.


दिवाली से पहले मिलेगी क़िस्त 


सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार अक्टूबर महीने में आने वाली दीपावली के त्यौहार से पहले किसानों को पैसा ट्रांसफर कर सकती है. मालूम हो कि केंद्र सरकार 2 अक्टूबर को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर करने जा रही थी. चर्चा थी कि 2 अक्टूबर 2022 को लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती है. इसी तरह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने किसानों के लिए काफी संघर्ष किया था. इसलिए ऐसी चर्चा थी कि सरकार जल्द ही किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकती है.


ऐसे देखें स्टेटस


केंद्र सरकार ने बेनिफिशियरी स्‍टेटस देखने के तरीके में बदलाव किया है. पहले किसान अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की सहायता से बेनिफिशियरी स्‍टेटस देख सकते थे. अब आधार कार्ड का प्रयोग बंद कर दिया गया है. अब किसान आधार कार्ड का प्रयोग कर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर लाभार्थी स्‍टेटस नहीं देख सकते हैं.


ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 


अब आप इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से करा सकते है. आप ऑनलाइन घर बैठकर ये पूरा प्रोसेस कर सकते हैं. साथ ही आप पंचायत सचिव या पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आप खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


ये स्टेप करें फॉलो 



  • आपको पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.

  • अब Farmers Corner पर जाइए.

  • यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए.

  • इसके बाद आधार नंबर डालना होगा.

  • आपको कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.

  • इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.

  • साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.

  • इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


BSNL 5G Launch Date: मार्च 2023 तक 200 शहरों में होगा 5G नेटवर्क, देखें आपको कब से मिलेगी ये सर्विस


RBI Repo Rate: दिसंबर में कर्ज लेना होगा और महंगा, बढ़ सकता है रेपो रेट, जानें क्या है वजह