पिछले कुछ समय से रियल एस्टेट सेक्टर में लग्जरी प्रॉपर्टीज की बिक्री में तेजी आई है. हाल के कुछ महीनों के दौरान तो इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बड़ी डील्स देखने को मिली हैं. इसी कड़ी में नया नाम जुड़ा है फैशन डिजाइनर संदीप खोसला (Fashion Designer Sandeep Khosla) का, जिन्होंने देश की वित्तीय राजधानी के नाम से मशहूर शहर मुंबई में करीब 26 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा है.
इस इलाके में स्थित है प्रॉपर्टी
ईटी की एक खबर के अनुसार, अबु जानी एंड संदीप खोसला लेबल के को-ऑनर ने यह अपार्टमेंट प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट रुस्तमजी एलीमेंट्स में खरीदा है. उन्होंने यह डील 25.75 करोड़ रुपये में की है. प्रोजेक्ट रुस्तमजी एलीमेंट्स मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है.
इतनी चुकाई गई स्टाम्प ड्यूटी
खबर के अनुसार, यह प्रोजेक्ट 4,166 वर्ग फीट से ज्यादा एरिया में बना है. जुहू वर्सोवा रोड पर स्थित यह प्रोजेक्ट रेडी-टू-मूव अपार्टमेंट ऑफर कर रहा है. इसके लिए संदीप खोसला ने 1.54 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है. 3 एकड़ से ज्यादा बड़े क्षेत्र में बने इस प्रोजेक्ट में महज 173 लग्जरी अपार्टमेंट बनाए गए हैं.
इस कारण बढ़ी महंगे घरों की बिक्री
जैपकी डॉट कॉम पर दी गई जानकारियों के हिसाब से डिजाइनर संदीप खोसला ने यह डील 20 मार्च को की है. दरअसल बजट में किए गए एक ऐलान ने फरवरी और मार्च महीने में लग्जरी घरों की बिक्री तेज कर दी. सरकार ने बजट में प्रस्ताव किया था कि आवासीय प्रॉपर्टी में निवेश पर कैपिटल गेन से डिडक्शन को 10 करोड़ रुपये पर सीमित किया जाएगा. यह प्रस्ताव 01 अप्रैल से लागू हुआ है. इसी कारण बदलाव के अमल में आने से पहले फरवरी और मार्च महीने के दौरान लग्जरी घरों की बिक्री तेज हुई.
इतने किराये पर लिया ऑफिस
ईटी की खबर में बताया गया है कि दोनों डिजाइनरों अबु जानी और संदीप खोसला की कंपनी एबीएसए फैशंस ने हाल ही में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी को किराये पर लिया है. यह प्रॉपर्टी मुंबई के वेस्टर्न सबअर्ब गोरेगांव में स्थित है. इसे कंपनी ने ऑफिस के लिए किराये पर लिया है. बताया गया है कि इसमें कुल 18 फ्लोर को पांच साल की लीज पर लिया गया है, जिसके लिए 60 करोड़ रुपये से अधिक के किराये का भुगतान किया जाएगा. यह ऑफिस स्पेस 1,02,000 वर्ग फीट इलाके में बना है.
ये भी पढ़ें: इस वित्त वर्ष में बनेगा रोड सड़कों का नया रिकॉर्ड, हर रोज इतने किलोमीटर का कंस्ट्रक्शन