सरकार ने 1 जनवरी 2021 से नई और पुरानी सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्य कर दिया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक वर्चुअल समारोह को संबोधित करते हुए एलान किया कि सभी वाहनों के लिए देशभर में 1 जनवरी 2021 से FASTag अनिवार्य किया जा रहा है. NHAI की गाइडलाइन्स के मुताबिक जिन गाड़ियों पर FASTag नहीं होगा. उन्हें दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा. ऐसे में आपकी कार पर अभी तक FASTag नहीं लगा तो जान लीजिये आप इसे कैसे खऱीद सकते हैं.


FASTag क्या है
फास्टैग के माध्यम से आप टोल प्लाजा (Toll Plazas) पर टोल टैक्स (Toll Tax) का भुगतान कैशलेस कर सकते हैं. यह एक प्रकार का टैग या चिप है. जिसे कार की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. ऐसे में जब भी FASTag लगी कार टोल प्लाजा से गुजरेगी. तो ऐसी स्थिति में Tax डायरेक्ट वाहन मालिक के खाते से कट जाएगा.


फास्टैग कैसे खरीदें?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार सभी राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क प्लाजा, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ), परिवहन केंद्रों, सामान्य सेवा केंद्रों, साथ ही पेट्रोल पंपों से FASTag खरीदा जा सकता है. FASTag को आप HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, Axis बैंक, सिटी यूनियन बैंक जैसी बैंकों की शाखाओं या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इसे PayTM और Amazon जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है.


FASTag शुल्क क्या है?
FASTag का एक बार की रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपये है. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने हिसाब से फास्टैग पर रिचार्ज कर सकते हैं. FASTag को फास्टैग को Google Pay, Paytm और PhonePe द्वारा भी रिचार्ज किया जा सकता है.


How to buy fastag online-फास्टैग ऑनलाइन कैसे खरीदें?




  • सबसे पहले लिंक http://www.fastag.org/apply-online पर जाएं.

  • आपको Apply Now के नीचे बैंकों के नामों की सूची दिखाई देगी

  • उस बैंक का चयन करें जिसकी नेट बैंकिंग आप यूज करते हैं.

  • अब आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास सेविंग अकाउंट है या नहीं.

  • हां या नहीं का चयन करने के बाद, अपनी Customer ID टाइप करें और सेंड वेरिफिकेशन कोड पर क्लिक करें

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक कोड प्राप्त होगा, कोड दर्ज करें और Go पर क्लिक करें

  • आपका ये जानकारी देगी होगी कि fastag आपको निजी वाहन के लिए चाहिए या कमर्शियल वाहन के लिये

  • इसके बाद, अपनी निकटतम बैंक शाखा चुनें जहां आप आसानी से दस्तावेज जमा कर सकते हैं

  • वेरिफिकेशन के लिए आपको पैन नंबर, वोटर आईडी नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करना होगा

  • I agree to the Terms and Condition पर क्लिक करें और Next पर क्लिक करें

  • अब अपनी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और vehicle type का चयन करें और Next पर क्लिक करें

  • अब अपने आवेदन की समीक्षा करें और जनरेट कन्फर्मेशन कोड पर क्लिक करें