Financial Gift to Your Father: फादर्स डे की हर साल डेट बदलती रहती है, क्योंकि यह जून में तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 18 जून को है. ऐसे में अगर आप अपने पिता को कुछ अच्छा तोहफा देना चाहते हैं तो कपड़ा, मोबाइल और अन्य गैजेट्स के अलावा फाइनेंशियल संबंधी चीजों को जोड़ सकते हैं, ताकि आगे चलकर उन्हें किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े.
यहां कुछ वित्तीय संबंधी सलाह दी गई है, जिसके तहत आप अपने पिता को गिफ्ट दे सकते हैं. ये आपकी वित्तीय स्थिति को सुधारने के अलावा जरूरत के समय आपकी मदद कर सकता है. आइए जानते हैं वह पांच फाइनेंशियल गिफ्ट, जो आपके पिता के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं.
बेहतर हेल्थ के लिए स्वास्थ्य बीमा
अगर आपके पिता बुजुर्ग हैं, तो उन्हें आप स्वास्थ्य बीमा का उपहार दे सकते हैं. बुजुगों को स्वास्थ्य बीमा मिलना आसान नहीं होता है, लेकिन अगर ये गिफ्ट देते हैं तो जरूरत के समय काम आएगा और आपके मेडिकल खर्च को कम कर देगा. कई कंपनियों हेल्थ की जांच करके सीनियर सिटीजन को हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइड कराती हैं.
इमरजेंसी फंड तैयार करने में करें मदद
इमरजेंसी फंड, नौकरी छूटनी, चिकित्सा खर्च, घर की मरम्मत आदि कामों के लिए यूज किया जा सकता है. एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि 1 से 5 लाख रुपये आप सेव करके रख सकते हैं. अगर आपके पास ये रकम नहीं है तो आप शॉर्ट टर्म इक्विटी, म्यूचुअल फंड या फिर अन्य योजनाओं में अपने रिस्क के आधार पर निवेश कर सकते हैं. साथ ही एसआईपी के जरिए थोड़ा-थोड़ा करके निवेश कर सकते हैं.
लोन की रकम चुकाएं
अगर कोई लोन आपके पिता के नाम पर है तो ये सबसे बेहत गिफ्ट होगा कि आप वह लोन चुका दें. यह उनकी वित्तीय बोझ को कम करेगा.
अपने पिता के नाम पर एसआईपी स्टार्ट करें
एक्सपर्ट की माने तो आप अपने पिता को आर्थिक रूप से और मजबूत करने के लिए एसआईपी शुरू कर सकते हैं और लॉन्ग टर्म में निवेश कर अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं, जो उनके भविष्य के लिए काम आएंगे.
सलाह के आधार पर वित्तीय योजना बनाएं
अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर आप अपने पिता के लिए एक व्यापाक निवेश योजना का विकल्प चुन सकते हैं. आप सरकारी योजनाओं से लेकर म्यूचुअल फंड, इक्विटी और अन्य चीजों में निवेश का भागीदार बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें
RBI Clarification: 500 रुपये के नोट सिस्टम से गायब होने की खबरों का RBI ने किया खंडन, जानिए क्या कहा