Food Corporation of India Update : देशभर में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर राशन कार्ड धारक को नि:शुल्क 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल माह में दो बार वितरण करा रही है. इसके लिए गेहूं और चावल की खरीदी सरकार समय-समय पर कराती है. पूरे देश में खाद्यान्न की खरीद और वितरण करने की प्रमुख एजेंसी भारतीय खाद्य निगम Food Corporation of India (FCI) है, जिसने अब तक 37,852.88 करोड़ रु के न्यूनतम समर्थन मूल्य Minimum Support Price (MSP) पर 187.86 लाख टन गेहूं खरीदा है. गेहूं की खरीदी अप्रैल माह 2022 से शुरू हो गई थी.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, रबी विपणन सत्र 2022-23 में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से जारी है. 26 जून 2022 तक 187.86 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिससे लगभग 17.85 लाख किसानों को एमएसपी मूल्य 37,852.88 करोड़ रु का लाभ हुआ है.
रबी विपणन सत्र Rabi Marketing Session (RMS) अप्रैल से मार्च तक चलता है, जबकि खरीफ विपणन सत्र Kharif Marketing Session (KMS) अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. गेहूं उत्पादन में गिरावट और निर्यात में वृद्धि के कारण मौजूदा 2022-23 RMS के लिए गेहूं खरीद लक्ष्य को संशोधित कर 195 लाख टन कर दिया है, जो पहले 444 लाख टन था.
आपको बता दे कि केंद्रीय पूल के तहत धान की खरीद, खरीफ विपणन सत्र (KMS) 2021-22 में विभिन्न खरीद राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सुचारू रूप से चल रही है. देश में 26 जून तक 860.82 लाख टन धान (खरीफ फसल 755.60 लाख टन और रबी फसल 105.22 लाख टन सहित) की खरीद की गई है, जिससे 125.36 लाख किसानों को 1,68,720.89 करोड़ रु के एमएसपी मूल्य का लाभ हुआ है. गेहूं की खेती केवल रबी/सर्दियों में की जाती है, वहीं धान की खेती खरीफ/गर्मी और रबी दोनों सीजन में होती है.
ये भी पढ़ें