FD for Senior Citizens: सीनियर सिटीजन चाहते हैं FD पर बेहतर रिटर्न, इन दो प्राइवेट बैंकों में करें निवेश!
Senior Citizen FD Scheme: अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं और किसी सेफ इन्वेस्टमेंट स्कीम की तलाश में हैं तो इन प्राइवेट बैंक की एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
![FD for Senior Citizens: सीनियर सिटीजन चाहते हैं FD पर बेहतर रिटर्न, इन दो प्राइवेट बैंकों में करें निवेश! FD for Senior Citizens these Bank Bandhan Bank DCB Bank gives good returns of FD scheme FD for Senior Citizens: सीनियर सिटीजन चाहते हैं FD पर बेहतर रिटर्न, इन दो प्राइवेट बैंकों में करें निवेश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/6a1c0b8617f64894290c19dd543c2c4f1657611128_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fixed Deposit For Senior Citizen: देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने हाल ही (मई और जून) में रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इसके बाद से लगातार सभी बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) और सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इस कारण लोगों को अब एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिल (FD Returns) रहा है. इस बढ़ोतरी का लाभ सीनियर सिटीजन को भी मिल रहा है.
आजकल मार्केट में उथल-पुथल का दौर जारी है. ऐसे में लोग आजकल अपने पैसे मार्केट रिस्क से दूर किसी इन्वेस्टमेंट स्कीम में लगाना पसंद करते हैं. अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं और किसी सेफ इन्वेस्टमेंट स्कीम की तलाश में हैं तो इन प्राइवेट बैंक की एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. चलिए हम आपको बंधन बैंक (Bandhan Bank) और डीसीबी बैंक (DCB Bank) द्वारा सीनियर सिटीजन को ऑफर की जाने वाली ब्याज दर के बारे में बताते हैं-
बंधन बैंक-
बंधन बैंक ने 4 जुलाई 2022 को अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी स्कीम पर की गई है. इस स्कीम के तहत आपको 7 दिन की एफडी से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.75% से लेकर 6.35% ब्याज दर मिल रहा है. जानते हैं अलग-अलग अवधि के रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में.
सीनियर सिटीजन को कितना मिलेगा फायदा-
- 7 दिन से लेकर 14 दिन - 3.75%
- 15 दिन से 30 दिन - 3.75%
- 31 दिन से लेकर 2 महीने से कम - 4.25%
- 2 महीने से लेकर 3 महीने से कम - 5.25%
- 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम - 5.25%
- 6 महीने से लेकर 1 साल से कम - 5.25%
- 1 साल से 18 महीने - 7%
- 18 महीने से ज्यादा और 2 साल से कम - 7%
- 2 साल से 3 साल से कम - 7.25%
- 3 साल से 5 साल से कम - 7.25%
- 5 साल से 10 साल तक - 6.35 %
डीसीबी बैंक-
डीसीबी बैंक ने भी 22 जून 2022 को अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. यह दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए बढ़ाई गई है. ऐसे में सीनियर सिटीजन को भी इसका लाभ मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन की एफडी से लेकर 120 महीने की एफडी पर 5.30% से लेकर 7.10% तक ब्याज दर मिलेगा.
सीनियर सिटीजन को कितना मिलेगा फायदा-
- 7 दिन से 14 दिन- 5.30%
- 15 दिन से 45 दिन-5.30%
- 46 दिन से 90 दिन-5.30%
- 91 दिन से 6 महीने तक-6.00%
- 6 से 12 महीने-6.20%
- 12 महीने तक-6.60%
- 12 से 15 महीने तक-6.25%
- 15 से 18 महीने तक-7.05%
- 18 महीने से 700 दिन-7.10%
- 700 दिन-7.10%
- 700 दिन से 36 महीने तक-7.10%
- 36 महीने-7.10%
- 36 महीने 60 महीने तक-7.10%
- 60 महीने से 120 महीने तक-7.10%
ये भी पढ़ें-
PIB Fact Check: ATM से 4 से ज्यादा बार पैसे निकालने पर कट जाएंगे 173 रुपये? जानिए वायरल मैसेज का सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)