FD Interest Rates: जहां इस समय ज्यादातर बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर निवेशकों को 6-5.9 फीसदी तक का ही रिटर्न मिल पा रहा है वहीं एक बैंक ऐसा है जो अपने सीनियर सिटीजंस को एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रहा है. 
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के बुजुर्ग निवेशकों को इस समय 7.5 फीसदी तक का ब्याज मिल पा रहा है जो अन्य बैंकों की तुलना में काफी अच्छा है.


जानें एफडी के रिटर्न के बारे में
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस बात की जानकारी दी जा रही है और बताया गया है कि 31 दिसंबर को ही ये बढ़ी हुई दरें लागू हो चुकी हैं. 990 दिनों की एफडी के लिए सीनियर सिटीजंस को 7.5 फीसदी तक का बढ़ा हुआ ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा ये एफडी 2 करोड़ रुपये तक की रकम जमा करने वालों के लिए ही है.


सीनियर सिटीजंस को मिल रहा है फायदा
इस 7.5 फीसदी के ब्याज के आधार पर कैलकुलेट किया जाए तो 3 साल 3 महीनों में 1 लाख रुपये के निवेश पर वरिष्ठ नागरिकों को 1 लाख 22 हजार से ज्यादा की रकम हासिल हो सकती है.


सामान्य जमाकर्ता के लिए भी है फायदा
जहां सीनियर सिटीजंस के लिए 7.5 फीसदी के ब्याज वाली एफडी कराने में फायदा है वहीं सामान्य जमाकर्ताओं को भी उज्जीवन बैंक में अच्छा ब्याज मिल रहा है. बैंक की वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि सामान्य एफडी कराने पर निवेशकों को 990 दिनों के लिए 6.75 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है जो उनके लिए फायदे का सौदा है. अगर आप इस बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो बैंक की वेबसाइट ujjivansfb.in/ पर जाकर इसकी और जानकारी ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Stock Market: बाजार में शानदार तेजी, Sensex-Nifty हरे निशान में बंद, बजाज फाइनेंस और फिनसर्व रहा टॉप गेनर


Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपका पैसा करेगी डबल, जानें किसान विकास पत्र की खूबियां