ज्यादा इंटरेस्ट पाना है तो FD में करें निवेश, मिलेगा 7.50% तक इंटरेस्ट
अगर आप अधिक इंटरेस्ट सुरक्षित तरीके से पाना चाहते हैं तो आपको बैंक में बतौर एफडी निवेश करना चाहिए. जानिए सभी डिटेल्स.
नई दिल्लीः अगर आप सुरक्षित तरीके से अपने रूपयों का निवेश कर इंटरेस्ट के साथ अच्छा लाभ पाना चाहते हैं तो आपको फिक्स डिपोजिट यानि FD करवानी चाहिए. एफडी की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन करवा सकते हैं. साथ ही कुछ ही मिनटों में इस ऑनलाइन तोड़ भी सकते हैं.
एफडी देश में एक निवेश करने का एक परंपरागत मामला है जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसमें निवेश का लाभ इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी अवधि के लिए कितना अमाउंट जमा करवा रहे हैं.
आप कम से कम 7 दिन और अधिक से अधिक 10 साल के लिए एफडी करवा सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी हर बैंक की एफडी के लिए मिलने वाली ब्याज दर अलग होती है. अलग-अलग ब्याज दर-
ICICI बैंक में जहां 2 से 5 साल के बीच एफडी करवाने पर अधिकतम इंटरेस्टर 6.60% ब्याज दर तक मिलता है वहीं एक्सिस बैंक में ये दर 6.70% ब्याज दर है. लेकिन यस बैंक में 2 से 3 साल की एफडी के लिए आप 7.50% तक पा सकते हैं. IDFC बैंक में भी ये दर 7.50% ब्याज है. इंडसइंड बैंक में 7.15% ब्याज दर है.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.