FD Rate Hike: बैंकों में गाढ़ी कमाई जमा करने वालों के लिए खुशखबरी, एक्सिस बैंक ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानें नए रेट्स
FD Rate Hike News: एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिजॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. ये बढ़ोतरी 20 जनवरी 2022 से ही लागू मानी जाएगी.
Return On Fixed Deposit Rises: बैंकों में सुरक्षित निवेश के तौर फिक्स्ड डिपॉजिट कर अपनी गाढी कमाई निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने वाले बैंकों में नया नाम एक्सिस बैंक (Axis Bank) का है. एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फिक्स्ड डिजॉजिट ( Fixed Deposits) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. ये बढ़ोतरी 20 जनवरी 2022 से ही लागू मानी जाएगी.
एक्सिस बैंक के वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 2 करोड़ रुपये कम के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. एक से दो साल के एफडी पर अब 5.10 फीसदी से लेकर 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 2 से 5 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.40 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 5 से 10 साल के अवधि वाले एफडी पर अब बैंक 5.75 फीसदी ब्याज देगा.
सीनियर सिटीजन को राहत
सीनियर सिटीजन के लिए भी एक्सिस बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव करने का ऐलान किया है. 1 से 3 साल के एफडी पर सीनियर सिटीजन को एक्सिस बैंक 5.75 फीसदी से लेकर 6.05 फीसदी का ब्याज देगा. वहीं 3 से 5 साल के अवधि वाले एफडी पर 6.05 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 5 से 10 साल के अवधि वाले एफडी पर अब बैंक 6.50 फीसदी ब्याज देगा.
कर्ज लेने वालों की बढ़ सकती है मुसीबत
इससे पहले एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक ने भी डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी ब्याज दरें एफडी पर बढ़ाई है. एफडी पर ब्याज दरें बढ़ने से डिपॉजिटर्स को राहत मिली है. लेकिन बैंक से कर्ज लेने वालों के लिए चिंता बढञ गई है. क्योंकि ये आशंका जताई जा रही है बैंक होमलोन कारलोन और एजुकेशन लोन पर आने वाले समय में ब्याज दरें बढ़ाने का निर्णय ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Adani Wilmar IPO: 27 जनवरी 2022 को खुल सकता है Adani Wilmar का 3600 करोड़ रुपये का आईपीओ