Yes Bank FD Rate: यस बैंक ने एफडी रेट में की बढ़ोतरी, ग्राहकों को मिलेगा 8 फीसदी का तगड़ा ब्याज!
Yes Bank Fixed Deposit: सीनियर सिटीजन को यह बैंक अब 8 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. वहीं आम नागरिकों को 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है.
![Yes Bank FD Rate: यस बैंक ने एफडी रेट में की बढ़ोतरी, ग्राहकों को मिलेगा 8 फीसदी का तगड़ा ब्याज! FD Rate Hike Yes Bank Hikes FD Rates Fixed Deposit Yes Bank Hike FD Rates Senior Citizen can get up to 8 percent Interest rate Yes Bank FD Rate: यस बैंक ने एफडी रेट में की बढ़ोतरी, ग्राहकों को मिलेगा 8 फीसदी का तगड़ा ब्याज!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/d35b5412ca08cb4a1b1b7d8296d0b75f1672748764753330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yes Bank FD Rates: प्राइवेट और सार्वजनिक सेक्टर के कई बैंकों ने एफडी रेट्स (Fixed Deposit Interest Rates) में बढ़ोतरी की है. इस बीच यस बैंक (Yes Bank) ने भी अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी दी है. प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई दरें 3 जनवरी, 2023 से प्रभावी मानी जाएंगी.
इस बढ़ोतरी के बाद यह बैंक 7 दिन से लेकर 120 महीनों के लिए ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जो आम नागरिकों के लिए 3.25 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक है. वहीं सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए ब्याज दर 3.75 फीसदी से लेकर 7.75 तक का ब्याज दे रहा है. बैंक 30 महीने के टेन्योर के लिए एक स्पेशल ऑफर भी पेश किया है.
सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी तक का ब्याज
यस बैंक ने स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (Special Fixed Deposit) के तहत 30 महीने के टेन्योर पर आम नागरिकों के लिए 7.50 फीसदी का ब्याज और सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी का ब्याज दे रहा है. यस बैंक 7 से 14 दिनों की परिपक्वता पर 3.70 प्रतिशत की ब्याज दर और अगले 15 से 45 दिनों की एफडी पर 3.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
46 दिनों से 90 दिनों की जमा अवधि पर 4.1 प्रतिशत, जबकि 91 दिनों से 180 दिनों की जमा अवधि पर 4.75 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है. 181 दिनों से 271 दिनों पर 5.75 प्रतिशत, 272 दिनों की मैच्योरिटी पर 6 फीसदी दे रहा है. इसी तरह, बैंक वर्तमान में 7 फीसदी प्रति वर्ष की अधिकतम मानक दर के साथ 1 वर्ष से 120 महीनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर ब्याज दे रहा है.
स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट
यस बैंक ने 12-अक्टूबर 2022 को 20 महीने से 22 महीने की स्पेशल एफडी भी पेश की थी, जिसके तहत आम नागरिकों को 7.25 प्रतिशत का ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर दिया जा रहा है. यस बैंक में न्यूनतम 7 दिनों की अवधि और 10 वर्षों की अधिकतम अवधि के साथ 10,000 रुपये की छोटी सी एफडी खोली जा सकती है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)