Fixed Deposit Rates Hike: पिछले कुछ वक्त में देश में बढ़ती महंगाई (Inflation Rate) पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने लगातार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा किया है. केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 4% से बढ़ाकर 5.40% तक कर दिया है. इसका सीधा असर बैंक के कस्टमर्स पर पड़ रहा है. जहां एक तरफ कर्ज लेना बहुत महंगा हो गया है, वहीं बैंकों के डिपॉजिट रेट्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. बैंक अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account), फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates), आरडी रेट्स (RD Rates) में लगातार इजाफा कर रही है.
अब इस लिस्ट में प्राइवेट सेक्टर के तीन और बैंकों का नाम शामिल हो गया है. हाल ही में दो बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स में इजाफा किया है. यह बैंक है फेडरल बैंक और बंधन बैंक. अगर आप भी इन बैंकों ने एफडी खाता खोलकर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
फेडरल बैंक
प्राइवेट सेक्टर के बड़े फेडरल बैंक (Federal Bank FD Rates) ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर में इजाफा करने का फैसला किया है. बैंक द्वारा बढ़ाई गई नई दरें 27 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 7 से 29 दिन की एफडी पर 3.00% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. वहीं 30 से 45 दिन की एफडी पर 3.25%, 46 से 60 दिन की एफडी पर 3.75%, 61 से 90 दिन की एफडी पर 4.00%, 91 से 119 दिन की एफडी पर 4.10%, 120 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.25%, 181 दिन से 332 दिन की एफडी पर 4.80%, 333 दिन की एफडी पर 5.60%, 334 दिन की एफडी पर 4.80%, 1 साल की एफडी पर 5.60% ब्याज दर अपने ग्राहकों को ऑफर कर रहा है.
वहीं फेडरल बैंक 1 साल से 20 महीने की एफडी पर 5.60%, 20 महीने की एफडी पर 6.10%, 20 महीने से लेकर 699 दिन की एफडी 5.60%, 700 दिन की एफडी 7.00%, 701 से 749 दिन की एफडी पर 5.75%, 750 दिन की एफडी पर 6.50%, 751 दिन की एफडी से 3 साल तक 5.75%, 3 से 5 साल तक की एफडी पर 6.00%, 5 से 2221 दिन की एफडी पर 6.00% ब्याज दर मिलता है. वहीं 2222 दिन की एफडी पर 6.20% पर ब्याज दर ऑफर होता है.
बंधन बैंक
देश के एक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंधन बैंक (Bandhan Bank FD Rates) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. बैंक ने अपने 2 करोड़ से ऊपर की एफडी पर ज्यादा ब्याज दर देने का फैसला किया है. बैंक 2 से 10 करोड़ की एफडी पर 3.25% से लेकर 6.50% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर आप बंधन बैंक में 7 से 15 दिन की एफडी करते हैं तो आपको 3.25% ब्याज दर मिलेगा.
वहीं 16 से 28 दिन की एफडी पर 3.25%, 29 से 45 दिन की एफडी पर 3.75%, 46 से 90 दिन की एफडी पर 5.05%, 91 से लेकर 180 दिनों तक 6.00%, 181 से 364 दिन की एफडी पर 6.00%, 365 दिन से लेकर 15 महीने तक की एफडी पर 6.50% मिल रहा है. वहीं 15 महीने से लेकर 2 साल की एफडी पर 6.00%, 2 से 3 साल की एफडी पर 6.00%, 3 से 5 साल की एफडी पर 6.00% और 5 से 10 साल तक की एफडी पर 5.00% बैंक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Passport Apply: पोस्ट ऑफिस के जरिए भी फटाफट बनवा सकते हैं पासपोर्ट! जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस