FD Rates: HDFC बैंक समेत कई प्राइवेट बैंकों ने बढ़ाया FD पर ब्याज, ग्राहकों को मिल रहा है 7.75% तक का इंटरेस्ट
FD Rates: रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है. इसमें HDFC समेत और भी कई बैंक हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
FD Rates Increased: हाल ही में कई बैंकों ने अपनी लोन और डिपॉजिट रेट्स (Deposits Rates) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इस लिस्ट में तीन और बड़े प्राइवेट बैंकों का नाम जुड़ गया है. यह बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और फेडरल बैंक (Federal Bank) हैं. इन तीनों बैंकों ने अपनी अलग-अलग अवधि के एफडी रेट्स पर इजाफा करने का फैसला किया है. एचडीएफसी बैंक ने जहां 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये के एफडी पर ब्याज दर बढ़ाया है. वहीं फेडरल और कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया है. ऐसे में ग्राहकों को इस एफडी स्कीम पर अधिकतम 7.75 फीसदी तक का ब्याज दर मिल रहा है. आइए जानते हैं इस एफडी स्कीम के बारे में-
HDFC बैंक की नई दरें-
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD Rates) ने अपने 2 से 5 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने पूरे 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इसके बाद ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 4.75 फीसदी से लेकर 7.00 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस अवधि में 5.25 फीसदी से 7.75 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल रहा है. बैंक की नई दरें 17 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं.
बैंक 7 से 29 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 30 से 45 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी, 46 से 60 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी, 61 से 89 दिन की एफडी पर 6.00 फीसदी, 90 दिन से 6 महीने तक की एफडी पर 6.50 फीसदी, 6 महीने से 9 महीने तक की एफडी पर 6.65 फीसदी, 19 महीने से 1 साल तक की एफडी पर 6.75 फीसदी, 1 साल से 15 महीने तक की एफडी पर 7.00 फीसदी, 15 महीने से 2 साल तक की अवधि पर 7.15 फीसदी, 2 से 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को बैंक 7.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
कोटक महिंद्रा बैंक की नई दरें-
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank FD Rates) ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 17 फरवरी को ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़त के बाद बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर में सामान्य ग्राहकों को 2.75 फीसदी से लेकर 6.20 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 फीसदी से लेकर 6.70 फीसदी तक ब्याज दर मिल रहा है. इसमें अधिकतम ब्याज 2 साल की अवधि पर ऑफर किया जा रहा है. बैंक सामान्य नागरिकों को 7.20 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.70 फीसदी ब्याज दे रहा है.
कोटक महिंद्रा बैंक 7 से 14 दिन की एफडी पर 2.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 15 से 30 दिन की एफडी पर 3.00 फीसदी, 31 से 45 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी, 46 से 90 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी, 91 से 120 दिन की एफडी पर 4.00 फीसदी, 121 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी, 180 दिन से लेकर 363 दिन की एफडी पर बैंक 6.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 365 दिन से लेकर 389 दिन की एफडी पर 7.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. वहीं 390 दिन से लेकर 2 साल तक की एफडी पर 7.20 फीसदी, 2 से 3 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी, 3 से 4 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी और 4 से 5 साल तक की एफडी पर 6.25 फीसदी और 5 से 10 साल तक की एफडी पर बैंक 6.20 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
फेडरल बैंक की नई दरें-
फेडरल बैंक (Federal Bank FD Rates) ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. इस बढ़त के बाद बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर आम ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 2223 दिन की अवधि पर 3.00 फीसदी से लेकर 6.60 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक ग्राहकों को अधिकतम ब्याज 15 महीने की अवधि पर दे रहा है. आम लोगों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. नई दरें 17 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं.
फेडरल बैंक सामान्य लोगों को 7 से 29 दिन की एफडी पर 3.00 फीसदी, 30 से 45 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी, 46 से 60 दिन की एफडी पर 4.00 फीसदी, 61 से 90 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी, 91 से 119 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी, 120 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी, 181 दिन से 270 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी, 1 साल से 15 महीने की एफडी पर 6.80 फीसदी, 15 महीने से 2 साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी का तगड़ा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा बैंक 2 से 3 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी, 3 साल से 2223 दिन की एफडी पर 6.60 फीसदी ब्याज दर फेडरल बैंक ऑफर कर रहा है.
लगातार क्यों बढ़ाए जा रहे हैं FD के ब्याज दर-
बैंक के डिपॉजिट रेट्स केवल इस बात पर निर्भर करते हैं कि आरबीआई का रेपो रेट क्या है. गौरतलब है कि पिछले एक साल में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए केंद्रीय रिजर्व बैंक ने अपने रेपो रेट में कुल 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. यह 4.00 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी तक पहुंच गया है. ऐसे में रेपो रेट में लगातार वृद्धि के कारण कई बैंक अपनी सेविंग खाते, एफडी रेट्स और आरडी रेट्स में इजाफा कर रहे हैं. इसके साथ ही बैंक अपने कर्ज की ब्याज में भी इजाफा कर रहे हैं. ऐसे में लोगों पर EMI का बोझ लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें-
Amazon में वर्क फ्रॉम होम कल्चर खत्म करने की तैयारी! कर्मचारियों को इतने दिन करना होगा ऑफिस से काम