FD Rates Increased: इस बैंक ने बढ़ा दी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें, जानें कितना ज्यादा फायदा मिलेगा
FD Interest Rates Increased: निजी सेक्टर के इस बड़े बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में इजाफा कर दिया है जिससे इसके कस्टमर्स को एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. जानें इसके बारे में.
Kotak Bank FD Rates Increased: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक के एफडी पर नई दरें 6 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक में अलग-अलग अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराए जाते हैं जिन पर अब पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलेगा.
कोटक महिंद्रा बैंक के एफडी पर नई दरें
कोटक महिंद्रा बैंक में अब 7 दिन से 30 दिनों की एफडी पर 2.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 31 दिन से 90 दिनों की एफडी पर 2.75 फीसदी और 91 दिन से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए 3 फीसदी की ब्याज दर मुहैया कराने का एलान कोटक बैंक ने कर दिया है. बैंक में नई एफडी कराने वालों और पहले से चल रही एफडी पर भी ये दरें लागू होंगी.
सीनियर सिटीजंस को ज्यादा ब्याज की फैसिलिटी मिलती रहेगी
कोटक महिंद्रा बैंक में जो सीनियर सिटीजंस कस्टमर्स हैं उनको आम दरों के मुकाबले 50 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा ब्याज मिलता रहेगा. बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 3 फीसदी से 5.8 फीसदी तक की ब्याज दर मुहैया कराता है.
Kotak Mahindra Bank के FD की नई ब्याज दरें
7 – 14 दिनों- 2.50 फीसदी
15 – 30 दिनों- 2.50 फीसदी
31 – 45 दिनों- 2.75 फीसदी
46 – 90 दिनों- 2.75 फीसदी
91 – 120 दिनों- 3 फीसदी
121 – 179 दिनों- 3.25 फीसदी
180 दिन- 4.3 फीसदी
181 दिन से 269 दिनों तक- 4.40 फीसदी
270 दिन- 4.40 फीसदी
271 दिन से 363 दिनों- 4.40 फीसदी
364 दिन- 4.40 फीसदी
365 दिनों से 389 दिन- 4.9 फीसदी
390 दिनों (12 महीना 25 दिन) 5 फीसदी
391 दिनों से – 23 महीने से कम- 4.75 फीसदी
23 महीनों- 5 फीसदी
23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम वाले FD का ब्याज- 5.10 फीसदी
2 साल- 3 साल से कम- 5.15 फीसदी
3 साल से ज्यादा लेकिन 4 साल से कम- 5.3 फीसदी
4 साल से ज्यादा लेकिन 5 साल से कम- 5.3 फीसदी
5 साल से ज्यादा और 10 साल तक- 5.3 फीसदी
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)