Fixed Deposit Rates: देश में एक बड़ा वर्ग उन लोगों का है जो रिटर्न के साथ-साथ निवेश की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देते हैं. रिजर्व बैंक के द्वारा लगातार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के कारण कई बैंक अपनी एफडी की ब्याज दरों (FD Rates) में इजाफा कर रहे हैं. इसमें कई टॉप पब्लिक सेक्टर बैंक के नाम भी शामिल हैं. जनवरी में देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) एक बार फिर 6 फीसदी से ऊपर 6.52 फीसदी तक पहुंच गई है. ऐसे में महंगाई में बढ़ोतरी के कारण लोगों को यह चिंता है कि इनके पैसे बैंक में उस तरह बढ़ेंगे या नहीं जिस तुलना में महंगाई बढ़ रही है. ऐसे में कई ऐसे सरकारी बैंक हैं तो अपनी एफडी पर महंगाई (Inflation Beating FD Rates) को मात देने वाली ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. कुछ बैंक तो डिपॉजिट्स पर 7.75 फीसदी से लेकर 8.00 फीसदी तक का ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.


सीनियर सिटीजन को मिल रहा तगड़ा ब्याज दर-


देश के कई टॉप पब्लिक सेक्टर के बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.5 फीसदी तक का ब्याज दर बैंक एफडी पर ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में यह दरें जनवरी की रिटेल महंगाई दर से कहीं ज्यादा है. ऐसे में अगर 60 वर्ष से अधिक उम्र में आप रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है. आइए हम आपको बताते हैं कि किन बैंकों में सामान्य नागरिकों को सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है-


यह सरकारी बैंक इस अवधि में दे रहे अधिकतम ब्याज दर-



  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया -सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर (400 दिन की एफडी पर)

  • पंजाब नेशनल बैंक- सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर (666 दिन की एफडी पर)

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- सामान्य ग्राहकों को 7.30 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी ब्याज दर (800 दिन की एफडी पर)

  • बैंक ऑफ बड़ौदा-सामान्य ग्राहकों को 7.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज दर (399 दिन की एफडी पर)

  • बैंक ऑफ इंडिया-सामान्य ग्राहकों को 7.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज दर (444 दिन की एफडी पर)

  • केनरा बैंक- सामान्य ग्राहकों को 7.15 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी ब्याज दर (400 दिन की एफडी पर)

  • सेंट्रल बैंक-सामान्य ग्राहकों को 7.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.85 फीसदी ब्याज दर (444 दिन की एफडी पर)

  • इंडियन बैंक-सामान्य ग्राहकों को 7.00 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी ब्याज दर (400 दिन की एफडी पर)

  • पंजाब एंड सिंध बैंक-सामान्य ग्राहकों को 8.00 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी ब्याज दर (221 दिन की एफडी पर)

  • यूको बैंक-सामान्य ग्राहकों को 7.15 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी ब्याज दर (666 दिन की एफडी पर)


बैंक लगातार बढ़ा रहे एफडी पर ब्याज दर


पिछले 9 से 10 महीने में सरकारी और प्राइवेट सभी बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Rates), सेविंग अकाउंट (Saving Account Rates) और आरडी खाते (RD Rates) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में महंगाई को लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक लगातार अपनी रेपो रेट में इजाफा कर रहा है. ऐसे में इसका असर बैंक की डिपॉजिट रेट्स और लोन की ब्याज दरों पर पड़ रहा है. मई 2022 से अब तक आरबीआई ने कुल 6 बार रेपो रेट में इजाफा किया है और यह 4.00 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी तक पहुंच गया है. आखिरी बार रेपो रेट में इजाफा 8 फरवरी, 2023 को हुआ है. 


ये भी पढ़ें-


PAN Card: खो गया है पैन कार्ड तो केवल 10 मिनट में डाउनलोड करें ePAN! फॉलो करें यह आसान स्टेप्स