(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देश में कारोबार पर विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा: नवंबर में एफडीआई 60% बढ़ा
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए पुरजोर कोशिशें करनी शुरू कर दी थीं और इसका नतीजा भी दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ समय से एफडीआई यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश-फॉरेन डायरेक्ट निवेश में काफी अच्छी बढ़त देखी जा रही है. इस बार आए आंकड़ों से भी यही जाहिर हो रहा है.
देश में बिजनेस करना आसान बनाने और नियमों को सरल बनाने के केंद्र सरकार के प्रयासों के बीच नवंबर 2016 में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 60 फीसदी बढ़कर 4.68 अरब डॉलर रहा है जो काफी अच्छा आंकड़ा कहा जा सकता है. नवंबर 2015 में यह आंकड़ा 2.93 अरब डॉलर था.
एक अधिकारी ने बताया कि भारत में मुख्य तौर पर सिंगापुर, मॉरीशस, ब्रिटेन, अमेरिका, नीदरलैंड और जापान से एफडीआई फ्लो आया है. अप्रैल-नवंबर के बीच भारत में कुल 32.49 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 24.81 अरब डॉलर था.