Stock Market Closing On 22nd September 2022: इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 75 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाने के बाद बाजार सुबह गिरावट के साथ खुला था. दिन के ट्रेड बाजार ने रिकवरी भी दिखाई लेकिन मुनाफावसूली हावी रहा. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 337 अंकों की गिरावट के साथ 59,119 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 17,629 अंकों पर क्लोज हुआ है.
बाजार में गिरावट के बावजूद ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल्स कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी रही. हालांकि बैंकिंग सेक्टर, आईटी, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए बाकी 27 शेयरों में गिरावट रही तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 12 शेयर हरे निशान में क्लोज हुआ है तो बाकी 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
BSE पर गुरुवार के सत्र में कुल 3589 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1833 शेयर तेजी के साथ तो 1615 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 263 शेयर में अपर सर्किट लगा था तो 174 शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद बुधवार के मुकाबले मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा है. और ये बढ़कर 281.70 लाख करोड़ रुपये रहा है.
चढ़ने वाले शेयरर्स
आज के कारोबारी सत्र में टाइटन 2.80 फीसदी, एचयूएल 2.64 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.51 फीसदी, मारुतु सुजुकी 1.68 फीसदी, आईटीसी 1.19 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.74 फीसदी, भारती एयरटेल 0.49 फीसदी, सन फार्मा 0.49 फीसदी, महिंद्रा 0.47 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरावट वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो पावर ग्रिड 2.76 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.18 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.09 फीसदी, एचडीएफसी 1.69 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.67 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.34 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें