Federal Bank Gateway : अब आसानी से होगा भुगतान, पेमेंट गेटवे को नए कर मंच पर सूचीबद्ध कराने वाला पहला बैंक बना Federal Bank
केरल स्थित फेडरल बैंक (Federal Bank Kerala) ने आयकर विभाग के टिन 2.0 मंच पर अपने 'पेमेंट गेटवे' मंच को सूचीबद्ध करने वाला पहला बैंक बन गया है. 'पेमेंट गेटवे' (Payment Gateway) एक एप्लीकेशन है, जिससे ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया आसान हो सकेगी.
Federal Bank Kerala Update : केरल स्थित फेडरल बैंक (Federal Bank Kerala) ने आयकर विभाग के टिन 2.0 मंच पर अपने 'पेमेंट गेटवे' मंच को सूचीबद्ध करने वाला पहला बैंक बन गया है. 'पेमेंट गेटवे' (Payment Gateway) एक एप्लीकेशन है, जिससे ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया आसान हो सकेगी.
ये मिलेगा फायदा
टिन 2.0 मंच इस साल 1 जुलाई से शुरू हुआ था. यह 'पेमेंट गेटवे' के जरिए करदाताओं को एक और भुगतान विकल्प देता है. इससे वे क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), यूपीआई (UPI), एनईएफटी (NEFT), आरटीजीएस (RTGS) और इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसे माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं.
डिजिटल बैंकिंग का बेहतर अनुभव
फेडरल बैंक के समूह अध्यक्ष और होलसेल बैंकिंग के कंट्री प्रमुख हर्ष डुगर का कहना है कि बेहतर अनुभव और लेन-देन को सुगम बनाने के लिए बैंक डिजिटल माध्यम (Bank Digital Medium) का उपयोग कर रहा है.
क्या है डिजिटल बैंकिंग की स्थिति
आपको बता दे कि केंद्रीय बजट में 75 जिलों में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने का प्रस्ताव किया था. इससे डिजिटल भुगतान, बैंकिंग और फिनटेक की तकनीक का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे. डिजिटल बैंक की इकाई को एक शाखा के समान बैंकिंग आउटलेट के रूप में माना जाता है.
ये भी पढ़ें:
PM Kisan Samman Yojana : कुछ किसानों को 2 की जगह मिलेंगे 4 हजार रुपये, ऐसे पता करें अपनी क़िस्त