Federal Bank Hike FD Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने पिछले दो महीनों में करीब दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद से सभी बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. अब कार और होम लोन लेना (Home Loan) ग्राहकों के लिए महंगा हो गया है. इसके साथ ही बैंक ने रेपो रेट (Repo Rate) की बढ़ोतरी के साथ-साथ सेविंग बैंक खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट खाते (Fixed Deposit Account) में भी ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद से ही लगातार सभी प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के बैंक अपने एफडी की ब्याज दरों (FD Rate Hike) को लगातार बढ़ा रहे हैं.


इसी कड़ी में बड़े प्राइवेट बैंक फेडरल बैंक (Federal Bank) ने भी अपनी ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने अलग-अलग अवधि की ब्याज दरों में बदलाव का फैसला किया है. बैंक ने 7 से 29 दिन की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट्स (Basis Point) की बढ़ोतरी की है. वहीं 180 दिन से लेकर 270 की एफडी पर भी 10 बसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. एक साल के टर्म डिपॉजिट पर बैंक ने 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी ही है.बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को आम लोगों से करीब 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर मिल रहा है. तो चलिए हम आपको बैंक द्वारा अलग-अलग अवधि की एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बताते हैं-


फेडरल बैंक 2 करोड़ से कम की एफडी पर मिलता है यह ब्याज
7 से 29 दिन-2.75%
30 से लेकर 45 दिन तक-3.25%
46 दिन से लेकर 60 दिन तक-3.65%
61 दिन से लेकर 90 दिन तक-3.75%
91 दिन से 119 दिन तक-4.00%
120 दिन से 180 दिन तक-4.25%
181 दिन से 270 दिन तक-4.60%
271 दिन से 1 साल तक-4.75%
1 से 2 साल तक-5.60%
2 से 749 दिन तक-5.75%
750 दिन तक-5.85%
751 दिन से 5 साल तक-5.75%
5 साल से 2221 दिन तक-5.75%
2222 दिन तक-5.95%
2223 दिन से 75 महीने तक-5.75%
75 महीने-5.95%
75 महीने से अधिक-5.75%


बैंक ने बढ़ाई सेविंग ब्याज दर
फेडरल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 5 करोड़ से कम पर आपको 2.75 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. वहीं 5 से अधिक की राशि में 5 करोड़ तक 2.75 प्रतिशत और 5 से अधिक की राशि पर 4 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा. इस नए ब्याज दर को 9 जून 2022 से ही लागू कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Railway Update: आज रेलवे ने कुल 210 ट्रेनें को किया रद्द, स्टेशन के लिए निकलने से पहले जरूर चेक कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट


Twitter Deal: ट्विटर के बोर्ड ने एलन मस्क को 44 अरब डॉलर में कंपनी बेचने की दी मंजूरी