Federal Bank Merger: कोटक महिंद्रा बैंक के साथ विलय पर जानें फेडरल बैंक ने क्या कहा? 8 फीसदी चढ़ा शेयर
Federal Bank Share Price: एक साल में फेडरल बैंक के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. एक साल पहले शेयर 78 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था जो अब 123 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Federal Bank Merger News: निजी क्षेत्र की बैंक फेडरल बैंक के कोटक महिंद्रा बैंक के साथ विलय (Federal Bank - Kotak Mahindra bank Merger) की खबरों के चलते फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. फेडरल बैंक का शेयर 8 फीसदी की छलांग के साथ 129.75 फीसदी पर जा पहुंचा. फिलहाल शेयर 3.30 फीसदी की तेजी के साथ 123.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
फेडरल बैंक ने दी सफाई
सुबह खबर आई कि फेडरल बैंक निजी क्षेत्र की दूसरी दिग्गज बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank) के साथ विलय ( Merger) के लिए बातचीत कर रही है. हालांकि इस खबर पर फेडरल बैंक ने अपनी ओर से सफाई भी पेश की है. बयान जारी करते हुए फेडरल बैंक ने कहा कि दूसरे बैंक के साथ विलय की खबरें पूरी तरह अफवाह है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भी सूचित किया है, कंपनी के पास आज की तारीख में ऐसी कोई सूचना नहीं है जिसे सेबी के नियमों के तहत खुलासा करना बेहद जरुरी है और जिसका प्रभाव शेयर के दामों पर पड़ रहा है.
एक साल में 58 फीसदी चढ़ा शेयर
बीते एक साल में फेडरल बैंक के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. एक साल पहले शेयर 78 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था जो अब 123 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि एक साल में शेयर में 58 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. तो 2022 में शेयर में 42 फीसदी की तेजी आई है.
वैसे दोनों बैंकों की तुलना करें तो देशभर में फेडरल बैंक के 1272 बैंक शाखाएं हैं. कंपनी का हेडक्वाटर कोच्चि के Aluva में है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक की 1931 बैंक शाखाएं हैं. 2022-23 की पहली तिमाही में फेडरल बैंक ब्याज से होने वाले इनकम में 8.14 फीसदी की बढ़ोतरी आई थी और ये बढ़कर 3355.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 3628.86 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 600.66 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें
Salman Khan Campa Cola Ad: जिस Campa को खरीदा मुकेश अंबानी ने उसी ने बदली सलमान खान की तकदीर!
Gold Silver Rate: सोने चांदी के दाम आज चढ़े, जानें कितनी महंगी हुई चांदी, कहां पहुचा सोने का रेट