Federal Bank Q4 Result: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर का बैंक फेडरल बैंक (Federal Bank) ने अपने वित्त वर्ष 2021-2022 के आखिरी तिमाही में के नतीजे जारी (Federal Bank Q4 Result) किए हैं. बैंक ने बताया है कि उसका मुनाफा 13.2 प्रतिशत तक बढ़ा है. ऐसे में बैंक को कुल 541 करोड़ रुपये का लाभ मिला है. इससे पहले वित्त वर्ष 2020-2021 में आखिरी तिमाही में यह मुनाफा करीब 478 करोड़ रुपये का था.
वित्त वर्ष 2021-2022 में मुनाफा बढ़ा
आपको बता दें कि बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल बैंक ने कुल 15,749 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-2021 (Financial Year 2020-2021) में बैंक ने 15,716 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2020-2021 में बैंक का सालाना मुनाफा 1590 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 1889 करोड़ रुपये हो चुका है. ऐसे में बैंक को सालाना आधार पर 18.80 प्रतिशत का लाभ मिला है.
इसके साथ ही बैंक के एनपीए (NPA) में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस साल के एनपीए करीब 4136.74 करोड़ रुपये का रहा है. वहीं पिछले साल यहीं एनपीए 4602.39 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही नेट एनपीए में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल नेट एनपीए करीब 1.19 प्रतिशत था जो इस साल केवल 0.92 प्रतिशत रह गया है.
केनरा बैंक को भी हुआ जबरदस्त मुनाफा
इसके साथ ही कल ही केनरा बैंक ने भी अपने तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. बैंक को जनवरी से मार्च की तिमाही में करीब 1666.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है. यह पिछले साल के मुकाबले करीब 64.80 प्रतिशत ज्यादा रहा है. बैंक के एनपीए में भी बड़ा सुधार हुआ है. बैंक का एनपीए प्रतिशत 7.80 से घटकर 7.51 तक पहुंच गया है. वहीं नेट एनपीए प्रतिशत भी 2.86 से गिरकर 2.65 प्रतिशत तक रह गया है.
ये भी पढ़ें-
Fixed Deposit Rates: PNB ग्राहक ध्यान दें, बैंक ने एफडी और लोन पर बढ़ाई ब्याज दर