US Rate Cut: अमेरिका (United States) में जल्द ही कर्ज सस्ता हो सकता है. यूएस सेंट्रल बैंक (US Central Bank) ने ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ( US Federal Reserve) के चेयरमैन जीरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने जैकसन होल रीट्रीट (Jackson Hole retreat) को संबोधित करते हुए कहा, अब समय आ गया है कि सेंट्रल बैंक अपने पॉलिसी रेट्स को एडस्ट करे. उन्होंने कहा, महंगाई में बढ़ोतरी के जोखिम में कमी आई है और अब जोखिम रोजगार की तरफ चला गया है जिसके बाद फेड रिजर्व के ये जरूरी हो गया है कि वो लेबर मार्केट को सपोर्ट करे. 


जीरोम पॉवेल ने कहा, पॉलिसी को एडजस्ट करने का समय आ चुका है. ट्रैवल की दिशा स्पष्ट है और टाइमिंग और रेट में कटौती की रफ्तार आने वाले डेटा आउटलुक, जोखिमों के बैलेंस पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा, महंगाई बढ़ने का जोखिम अब टल चुका है और रोजगार के घटने को जोखिम बढ़ गया है. जीरोम पॉवेल के मुताबिक, कोविड महामारी के बाद अर्थव्यवस्था पर आई दिक्कतें अब खत्म हो रही है. महंगाई में कमी आई है और लेबर मार्केट ओवरहीटेड नहीं है हालात महामारी के पहले के मुकाबले कम सख्त है. जानकार 17-18 सितंबर 2024 को फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक में एक चौथाई ब्याज दरों में कटौती का अनुमान जता रहे हैं. 


फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के इस बहुप्रतिक्षित बयान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. डाओ जोंस (Dow Jones) 0.77 फीसदी या 311 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है जबकि नैसडैक (Nasdaq) 1.02 फीसदी या 174 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि एस एंड पी 500 (S&P500) 0.73 फीसदी के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है. भारतीय शेयर बाजार भी हफ्ते के आखिरी दिन फ्लैट बंद हुआ क्योंकि उसे भी फेड चेयरमैन के स्पीच का इंतजार था.  


ये भी पढ़ें 


HDFC Bank Update: क्यों एचडीएफसी बैंक के इस फैसले के चलते आ सकती है भारत-जापान के आर्थिक रिश्तों में दरार?