Bank account बंद करवाने पर देना पड़ता है शुल्क, जानें इससे बचने का तरीका
खाता बंद कराने पर आपसे चार्ज वसूला जाता है. यह इस पर निर्भर करता है कि आपका खाता किस बैंक में है और खाता खुलने के कितने समय बाद इसे बंद करा रहे हैं.
आपके अगर एक से अधिक बैंक में खाते हैं और आप अपने किसी खाते को बंद करना चाहत हैं तो बैंक इसके लिए आपसे चार्ज वसूल करेगा. आपसे कितना चार्ज वसूला जाएगा यह इस पर निर्भर करता है कि आपका खाता किस बैंक में है और खाता खुलने के कितने समय बाद इसे बंद करा रहे हैं.
ऐसे बच सकते हैं शुल्क से
- अगर आप अपना बैंक खाता खुलवाने के बाद एक साल के अंदर बंद कराते हैं तो आपको चार्ज देना होगा. एक साल से कम समय पर खाता बंद करने पर सभी बैंक अलग-अलग चार्ज लेते हैं.
- आमतौर पर लगभग सभी बैंकों में खाता खुलने के एक साल बाद खाता बंद करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
- आरबीआई ने खाता बंद करने लेकर कोई विशेष दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं. ऐसे में खाता बंद करने पर कितना चार्ज लिया जाना है, यह पूरी तरह से बैंक पर निर्भर है.
- खाता खुलवाने के 14 दिन के भीतर खाता बंद करवाने पर भी अधिकाशं बैंक चार्ज नहीं लेते.
बेकार पड़े खाते को बंद करवा देना बेहतर
जॉब करने वाले लोगों के पास अक्सर एक से ज्यादा बैंक खाते होते हैं. कंपनी बदलने पर भी कई बार खाता बदल जाता है. नौकरी बदलने के बाद लोग पुराने खाते पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट में जब कुछ महीने सेलरी नहीं आती है तो कुछ बैंक इसे बचत खाते में बदल देते हैं. यह ध्यान रखें कि नॉन-सैलरी बचत खाते में मिनिमम बैंलेंस रखना जरूरी होता है. इस उन खातों को बंद करवा दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं या जिनमें मिनिमम बैलेंस तक नहीं है.
यह भी पढ़ें:
कोरोना वैक्सीन: नीति आयोग ने कहा- बच्चों को टीके की जरूरत नहीं