(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Credit Card Status: फेस्टिवल सीज़न में आप भी करते हैं क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, जानिए क्या हैं नुकसान और फायदे
Credit Card: फेस्टिवल सीज़न में लोग जमकर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही इसके लिए क्रेडिट कार्ड का अधिकतर इस्तेमाल किया जा रहा है.
Credit Card Users In India 2022 : देशभर में फेस्टिवल सीज़न (Festival Season) की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन में लोग जमकर ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन खरीदारी (Offline Shopping) कर रहे हैं. साथ ही इसके लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का अधिकतर इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना सही है या नहीं? अगर आप भी ऐसा करते है तो आपको इसके नुकसान और फायदे की जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए. हम आपके इस तरह के सवालों के जवाब इस खबर में देने जा रहे हैं.
ये है इस्तेमाल की वजह
मालूम हो कि आज के समय में कैशलेस ट्रांजैक्शन (Cashless Transaction) की सुविधा और इंटरेस्ट-फ्री क्रेडिट पीरियड (Interest Free Credit Period) का बढ़ता चलन इसकी सबसे बड़ी वजह है. साथ ही क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक और पेट्रोल सरचार्ज सहित कई तरह की छूट इन्हें और आकर्षक बनाती है.
कैश एडवांस की सुविधा
आपको बता दें कि इन सुविधाओं के अलावा क्रेडिट कार्ड पर कैश एडवांस की सुविधा भी मिलती है, जिसके जरिए यूजर जरूरत के समय कार्ड से कैश भी निकाल सकते हैं. आपको कैश एडवांस की सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी में करना चाहिए. इस पर आपको भारी-भरकम ब्याज और ट्रांजैक्शन चार्ज देना पड़ता है. कैश एडवांस का बार-बार इस्तेमाल करने का क्रेडिट स्कोर पर काफी बुरा असर पड़ता है.
नकद निकालने पर रहे सतर्क
क्रेडिट कार्ड से कैश निकलना आपके लिए भारी हो सकता है. आपको इमरजेंसी की हालत में इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन आपको जब भी ऐसा करना पड़े, तो जल्द से जल्द एडवांस का भुगतान कर देना चाहिए. अगर आप बिलिंग डेट से पहले ही भुगतान कर सकते हैं तो अच्छा होगा.
कैश निकालने पर लिमिट
बैंको द्वारा यूजर्स को क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कई तरह की लिमिट मिलती है. यह लिमिट आपके कार्ड की कुल क्रेडिट लिमिट के आधार पर तय की जाती है. आम तौर पर क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट के 20 से 40 फीसदी राशि कैश के रूप में निकाल सकते है. अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर कुल क्रेडिट लिमिट 5 लाख रुपये है, तो आप अपने कार्ड से 1 लाख से 2 लाख रुपये तक कैश निकाल सकते हैं.
देना होगा एक्सट्रा चार्ज
अगर आप क्रेडिट कार्ड से कैश एडवांस निकालने पर ब्याज के अलावा एक्सट्रा चार्ज देना पड़ता है, जो निकाले गए कैश के 2.5 से 3 फीसदी तक हो सकता है. ऐसे में अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड से कैश के रूप में 1 लाख रुपये निकाले हैं, तो इसके लिए बैंक आप से 2 से 3 हजार रुपये वसूल कर सकता है. बैंक आप से निकाले गए कैश पर हर महीने 3.5 फीसदी की दर से ब्याज भी वसूलेगा.
ये है एक्सपर्ट की राय
BankBazaar.com के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है कि, अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पहले दो बातों को जान लेना बहुत जरूरी है. पहली और सबसे जरूरी बात ये कि कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता है. नकद निकासी के साथ ही उस पर ब्याज लगना शुरू हो जाता है. दूसरी अहम बात ये कि कैश निकालने को क्रेडिट कार्ड यूज माना जाता है, जिससे आपके कार्ड की क्रेडिट लिमिट कम हो जाती है.
ये भी पढ़ें -
Credit Suisse: क्रेडिट सुईस का स्टॉक ऑल टाइम लो पर, कंपनी ने मांगा 100 दिन का समय, जानें पूरा मामला