Flight Tickets: त्योहारों पर ट्रेन टिकट की मारामारी से परेशान? सिर्फ 1999 रुपये में घर पहुंचाएगी ये एयरलाइन
Cheap Flight Tickets: फेस्टिव सीजन में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए विस्तारा एयरलाइन्स ने मात्र 1999 रुपये में टिकट देने का ऑफर निकाला है. इससे घर जाने की आस में बैठे यात्रियों को सहूलियत होगी .
![Flight Tickets: त्योहारों पर ट्रेन टिकट की मारामारी से परेशान? सिर्फ 1999 रुपये में घर पहुंचाएगी ये एयरलाइन Festival season vistara is offering flight tickets in just 1999 rupees know about offer Flight Tickets: त्योहारों पर ट्रेन टिकट की मारामारी से परेशान? सिर्फ 1999 रुपये में घर पहुंचाएगी ये एयरलाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/34542ccac73252f4669373e5a9f02cbf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cheap Flight Tickets: हर साल की तरह इस बार भी त्योहारी सीजन में ट्रेनों के टिकट के लिए जद्दोजहद जारी है. दीपावली और छठ में घर जाने की तैयारी में लगे लोगों को टिकट मिलने में काफी परेशानी हो रही है. हालांकि भारतीय रेलवे फेस्टिवल सीजन के लिए स्पेशल ट्रेनों का एलान करती है. लेकिन, वो नाकाफी रह जाती हैं. लोग टिकट के लिए मारामारी करते रह जाते हैं और काफी मुश्किल से त्योहारों में अपने घर पहुंच पाते हैं. मगर इस त्योहारी सीजन में आपको राहत देने के लिए टाटा समूह की कंपनी विस्तारा एयरलाइन्स (Vistara Airlines) ने स्पेशल ऑफर शुरू किया है, जिसके तहत आप सिर्फ 1999 रुपये में अपने घर जा सकेंगे.
क्या है ऑफर
विस्तारा का यह ऑफर डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए है. कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वह इस फेस्टिव सीजन में खास ऑफर लाई है. इसके तहत यात्री 10 अप्रैल तक यात्रा कर पाएंगे. टिकट की कीमत भी मात्र 1999 रुपये से शुरू हो जाएगी. यात्रियों को 09 नवंबर तक टिकट बुक करना होगा.
Book with our Festive Sale and enjoy discounted fares across 3 cabin classes on our domestic network.
— Vistara (@airvistara) November 7, 2023
Book now for travel until 10-April-2024.
Click here: https://t.co/7TAodbmAVo#FestiveSale #HomeForTheHolidays pic.twitter.com/4BaUnegOSl
एयरलाइन्स के तीनों क्लास पर लागू होगा ऑफर
विस्तारा का यह फेस्टिव ऑफर एयरलाइन्स के तीनों क्लास (इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास) पर लागू होगा. कंपनी का यह ऑफर 7 नवंबर से शुरू हुआ है और 9 नवंबर तक टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी. कंपनी के मुताबिक, उसने तीनों क्लास के टिकटों पर डिस्काउंट दिया है ताकि यात्री इस त्योहारी सीजन आसानी से काम खर्च में अपने घर पहुंच जाएं.
क्या रहेगा टिकट का दाम
विस्तारा के फेस्टिव सेल (Festive Sale) में यात्रियों को तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में ऑफर मिल रहा है. टिकट की कीमत इकोनॉमी क्लास में 1,999 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 2799 रुपये और बिजनेस क्लास में 10,999 रुपये से शुरू हो रही है. यात्रियों के रिस्पांस को देखकर कई अन्य एयरलाइन्स भी ऐसे ही ऑफर शुरू कर सकती हैं, ये उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)