Festival Special Rajdhani : दिवाली और छठ के लिए दिल्ली से पटना के बीच चलेगी स्पेशल राजधानी, देखें टाइम टेबल
Railways ने आने वाले सभी त्योहारों को देखते हुए स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन नई दिल्ली-पटना के बीच चलाई जाएगी.
Festival Special Rajdhani Train : देश में दिवाली और छठ पर्व (Diwali and Chhath Festival) आने वाला है. इसे लेकर पूरे साल ट्रेन में टिकट की मारामारी रहती है. दिल्ली सहित अन्य राज्यों से लोग बिहार जाते हैं. ऐसे में बिहार जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में टिकट को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस बार कई तरह की ट्रेनें चला रखी हैं, जिससे थोड़ी राहत है. फिर भी लोगों की भीड़ बढ़ रही है, जिसे देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने जानकारी दी है कि दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी.
दिल्ली से पटना जाएगी स्पेशल राजधानी
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार (Northern Railway Chief Public Relations Officer Deepak Kumar) ने बताया कि भारतीय रेलवे ने बिहार के यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई है. साथ ही पटना के लिए राजधानी स्पेशल ट्रेन (Special Rajdhani Train) चलाई जा रही है. रेलवे ने आने वाले सभी त्योहारों को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए ये फैसला किया है. आपको बता दे कि ये ट्रेन नई दिल्ली-पटना के बीच चलाई जाएगी. इसका नाम स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस है.
देखें क्या है टाइम टेबल
ट्रेन नंबर 02250/02249 नई दिल्ली से पटना और पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी. गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्ली-पटना त्योहार स्पेशल राजधानी (Train No. 02250 New Delhi-Patna Utsav Special Rajdhani) 22.10.2022, 25.10.2022 और 27.10.2022 को नई दिल्ली से शाम 07.10 बजे चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 06.50 बजे पटना पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में ये ट्रेन नंबर 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train No. 02249 Patna-New Delhi Rajdhani Express Special Train) 23.10.2022 और 26.10.2022 को पटना से सुबह 09.00 बजे चलेगी. इसके बाद ये ट्रेन उसी दिन शाम को 08.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
यहां रुकेगी
गाड़ी संख्या 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central), प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (Pandit Deen Dayal Upadhyay Junction) के स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! ट्रेन में कोई ऐसा सामान लेकर यात्रा न करें, नहीं तो होगी जेल