Festive Sale: देश में त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय कंज्यूमर जमकर खरीदारी करते हैं और इस साल भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इस साल ई-कॉमर्स कंपनियों ने सितंबर की त्योहारी सीजन की सेल के पहले चार दिनों में 24,500 करोड़ रुपये यानी 3.5 अरब डॉलर का माल बेच लिया है.
हर मिनट में बिके करीब 1100 मोबाइल फोन
स्ट्रेटेजी एडवाइजर कंपनी रेडसीर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अवधि के दौरान बड़े ई-कॉमर्स मंचों पर प्रत्येक मिनट में लगभग 1100 मोबाइल फोन बेचे गए, जिनका मूल्य 11,000 करोड़ रुपये बैठता है. इसमें सबसे अधिक प्रीमियम फोन कैटेगरी में बिक्री हुई है.
फैशन कैटेगरी में चार दिनों में 5500 करोड़ रुपये की बिक्री
इसके अलावा फैशन कैटेगरी में दैनिक औसत सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) में सामान्य दिनों के कारोबार की तुलना में 4.5 गुना का उछाल देखा. पहले चार दिन में इस श्रेणी में 5,500 करोड़ रुपये की बिक्री हुई.
22 से 25 सितंबर के दौरान 3.5 अरब डॉलर की बिक्री हुई
रिपोर्ट के मुताबिक ‘‘पहली त्योहारी सीजन की सेल के शुरुआती चार दिन यानी 22 से 25 सितंबर के दौरान ई-कॉमर्स मंचों ने 24.5 हजार करोड़ रुपये या 3.5 अरब डॉलर की बिक्री की है. इसका त्योहारी बिक्री के लिए अनुमानित सकल व्यापारिक मूल्य में 60 फीसदी का योगदान है.’’ रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की त्योहारी सीजन की सेल के पहले चार दिन का अनुमानित सकल व्यापारिक मूल्य में 59 फीसदी का योगदान रहा था. यह आंकड़ा इस साल त्योहारी सीजन में उम्मीद से बेहतर शुरुआत का संकेत है.
दीपावली से पहले होती हैं तीन त्योहारी सेल
रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कॉमर्स मंच दीपावली से पहले तक तीन त्योहारी सीजन की सेल का आयोजन करते हैं. इनमें से पहली सेल आमतौर पर सबसे बड़ी होती है और त्योहारी अवधि के दौरान कुल बिक्री में इसका 50 फीसदी से अधिक हिस्सा होता है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: दिल्ली, मुंबई से लेकर आपके शहर के पेट्रोल डीजल के ताजा रेट यहां जानें