Auto and Electronics Sales: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. हर साल त्योहारों के दौरान कंपनियों की सेल में जबरदस्त इजाफा होता है. इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और स्मार्टफोन की बिक्री फेस्टिव सीजन में लगभग 30 फीसदी बढ़ जाती है. इस बार भी ओणम (Onam), नवरात्रि (Navratri), दशहरा (Dussehra) और दीपावली (Deepawali) तक कंपनियों को अपनी बिक्री बढ़ने की पूरी उम्मीद है. इस साल ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में सुस्ती देखी जा रही थी. हालांकि, गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) और ओणम के अवसर पर कंपनियों द्वारा दिए गए डिस्काउंट एवं ऑफर्स के चलते इसमें काफी सुधार आता दिख रहा है. 


लोकसभा चुनाव और फिर मौसम की मार से प्रभावित हुई थी ऑटो इंडस्ट्री 


इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियम सेगमेंट में डिमांड सबसे ज्यादा देखी जा रही है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 10 फीसदी ज्यादा बुकिंग मिली हैं. इसी गति से कंपनी की डिलीवरी भी बढ़ी हैं. इस दौरान दोपहिया वाहनों की सेल (Two Wheeler Sales) भी लगभग 15 फीसदी बढ़ी है. इस साल पहले लोकसभा चुनाव और फिर मौसम की मार ने लगभग 5 महीने तक डिमांड पर बुरा असर डाला था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फेस्टिव सीजन के दौरान ऑटो इंडस्ट्री में डिमांड लगभग 15 फीसदी बढ़ सकती है. चालू वित्त वर्ष के पहले 5 महीनों के दौरान ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) की औसत सेल 3.30 लाख यूनिट रही है. 


फ्रिज-वाशिंग मशीन की सेल बढ़ी, आईफोन 16 लॉन्च से बिक्री में आई तेजी 


रिपोर्ट के अनुसार, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (Consumer electronics) की सेल पिछले साल के मुकाबले लगभग 8 फीसदी बढ़ी है. ओणम के दौरान फ्रिज की सेल लगभग 15 फीसदी बढ़ी है. हालांकि, सिंगल डोर फ्रिज की सेल में लगभग 7 फीसदी की गिरावट आई है. फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की सेल इसी अवधि में करीब 13 फीसदी ऊपर गई है. सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की सेल में भी करीब 5 फीसदी का इजाफा हुआ है. हाल ही में एप्पल द्वारा लॉन्च किए गए आईफोन 16 (iPhone 16) सीरीज के चलते कंपनी के फोन की डिमांड में भी पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुक्रवार से शुरू की थी.


ये भी पढ़ें 


Upcoming IPO: स्टॉक मार्केट पर अगला हफ्ता धमाकेदार, 14 शेयरों की लिस्टिंग और 5 नए आईपीओ मचाएंगे उथलपुथल