Festive Season: त्योहारी सीजन में बाजार में दिखेगी बहार, 3 लाख करोड़ रुपये के व्यापार होने की है उम्मीद
Festive Season Update: फेस्टिव सीजन और शादियों के सीजन को मिला दें तो अगले दो महीने में 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार देखने को मिल सकता है.
![Festive Season: त्योहारी सीजन में बाजार में दिखेगी बहार, 3 लाख करोड़ रुपये के व्यापार होने की है उम्मीद Festive Season Likely TO Generate Business Of 3 Lakh Crore Rupees Festive Season: त्योहारी सीजन में बाजार में दिखेगी बहार, 3 लाख करोड़ रुपये के व्यापार होने की है उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/7674c8ee9e4c388b7857bc622f8c38f81697638540547267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Festive Season Sales: त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है. नवरात्र चल रहा और अगले महीने नवंबर में दिवाली, धनतरेस और छठ का पावन त्योहार है. और ट्रेडर्स का मानना है कि ये त्योहारी सीजन में देशभर में जबरदस्त व्यापार होने की उम्मीद है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के मुताबिक बाजारों में जिस तरह की चहल पहल दिख रही है देश भर में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है. पिछले वर्ष 2022 में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये का व्यापार देखने को मिला था.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि रक्षा बंधन से शुरू हुआ त्योहारी सीजन 23 नवम्बर के दिन तुलसी विवाह तक चलेगा. नवरात्र, रामलीला , दशहरा , दुर्गा पूजा, करवा चौथ, धन तेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा तथा तुलसी विवाह तक त्यौहारों का सीजन है और इस सीजन में ग्राहकों की मांग के अनुरूप देश भर के व्यापारियों ने व्यापक रूप से सामान उपलब्ध कराने की बड़ी तैयारियों कर रखी है. उन्होंने कहा कि इस त्योहारी सीजन में देश में करीब 3 लाख करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान है. भारत में बाजारों में खुदरा बिक्री के लिए लगभग 60 करोड़ उपभोक्ता हैं और अगर हम प्रति व्यक्ति औसतन त्योहारी सीजन में 5000 रुपये भी खर्च करे तो ये आंकड़ा 3 लाख करोड़ रुपये हो जाता है जिसे आसानी से हासिल किया जा सकता है.
कैट के मुताबिक देश अब कोविड संकट से पूरी तरह उबर चुका है. लोग त्योहारी सीजन का उत्सव और समृद्धि के साथ मनाना चाहते हैं. ऐसे में घरेलू सामान, उपकरण, उपहार, कपड़े, आभूषण, नकली आभूषण, बर्तन, सजावटी सामान, फर्नीचर और फिक्स्चर, बरतन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, बिजली के सामान, मिठाई और नमकीन कॉन्फ़ेक्शनरी, फल सहित अन्य सामानों की बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं द्वारा खरीदारी की उम्मीद की जा रही है जिसपर लोग खूब खर्च करेंगे.
कैट ने एक और सर्वे जारी किया है जिसके मुताबिक आने वाले शादियों के सीजन में देशभर में 35 लाख शादियां होने की उम्मीद है जिससे 4.25 लाख करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है. ऐसे में फेस्टिव सीजन और शादियों के सीजन को मिला दें तो अगले दो महीने में 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की सौगात, 4% की बढ़ोतरी के साथ 46% हो गया महंगाई भत्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)