त्योहारी सीजन शुरू होते ही देश के कई प्रमुख बैंकों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ढेरों लुभावने ऑफर्स निकाल दिये हैं. इसी कड़ी में अब देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई या भारतीय स्टेट बैंक ने घर खरीदना चाह रहे लोगों के लिए बेहद आकर्षक ऑफर्स की पेशकश की है.


होम लोन पर 0.25 फीसद की छूट का ऑफर


एसबीआई ने अपने ग्राहकों को होम लोन की दरों में 0.25 फीसद तक की छूट का ऑफर देने की घोषणा की है. इस घोषणा के मुताबिक एसबीआई के होम लोन ग्राहकों को 75 लाख तक का घर खरीदने पर 0.25 फीसदी की ब्याज छूट मिलेगी. गौरतलब है कि यह डिस्काउंट सिबिल स्कोर पर बेस्ड होगा और योनो ऐप के जरिए आवेदन करने पर ही मिलेगा.


देश के आठ मेट्रो शहर में मिलेगी सुविधा


एसबीआई लगातार फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए लुभावने व आकर्षक ऑफर्स की घोषणा कर रही है. इन घोषणाओं के तहत एसबीआई बैंक देशभर में 30 लाख रुपये से दो करोड़ रुपये तक के होम लोन पर क्रेडिट स्कोर देखकर 0.10 फीसदी की जगह 0.20 फीसदी तक की छूट दे रहा है. बता दें कि यह छूट देश की आठ मेट्रो शहरों में तीन करोड़ रुपये तक के होम लोन कस्टमर्स हो ही मिलेगी. साथ ही योनो ऐप के माध्यम से आवेदन करने पर सभी होम लोन पर अतिरिक्त 0.5 फीसद डिस्काउंट भी मिलेगा.


सबसे कम ब्याज दर की बैंक ने की है पेशकश


वही इस संबंध में एसबीआई बैंक का कहना है कि  बैंक 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर काफी कम इंटरेस्ट रेट की पेशकरश कर रहा है. बता दें कि यहा ब्याज दर की शुरुआत 6.90 फीसद से होती है. वहीं 30 लाख रुपये से ऊपर के होम लोन पर ब्याज दर सात फीसद से लागू की जाती है.




ये भी पढ़ें

EPFO Employees Update: कोरोना संकट के बीच रोजगार को लेकर आई अच्छी खबर, अगस्त में EPFO से जुड़ने वालों का आंकड़ा 10 लाख से ज्यादा

कोरोना अपडेट: देश में फिर 50 हजार से ज्यादा आए संक्रमित मामले, एक्टिव केस घटकर 7 लाख 40 हजार हुए