Festive Season: त्योहारों के साथ आ रही है काम की बहार, हर महीने लाखों लोगों को मिलने वाली है नौकरी
Festive Season Gig Workers: त्योहारों के मौसम में खरीदारी तेज हो जाती है और ई-कॉमर्स कंपनियां इसका फायदा उठाने में कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहती हैं...
अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहद अहम फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. हर साल की तरह इस बार भी साल की दूसरी छमाही त्योहारों से सराबोर रहने वाली है. आने वाले दिनों में फेस्टिव सीजन का खुमार तेज होने वाला है और उसके साथ ही कुछ अहम बदलाव भी दिखाई देने वाले हैं. फेस्टिव सीजन का जिन बातों पर सबसे ज्यादा असर होने वाला है, उनमें जॉब मार्केट प्रमुख है.
फेस्टिव सीजन सेल से बनेंगे मौके
एचआर कंपनी टीमलीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 के बाकी बचे महीनों में अकेले ई-कॉमर्स सेक्टर में रोजगार के 7 लाख से ज्यादा मौके तैयार होने वाले हैं. रोजगार के ये मौके गिग वर्कर्स के लिए होंगे. इसके लिए फेस्टिव सीजन में होने वाली सेल जिम्मेदार है. रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले सीजन में फेस्टिव डिमांड की भरपाई करने और ऑर्डर को पूरा करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अभी इतने गिग वर्कर्स की जरूरत
त्योहारों के दौरान हर साल की तरह इस बार भी शॉपिंग की गतिविधियों में तेजी आने लगी है. रिपोर्ट के अनुसार, अभी ही ई-कॉमर्स सेक्टर में गिग वर्कर्स के लिए करीब 2 लाख जगहें खाली हैं. आने वाले महीनों में जैसे-जैसे शॉपिंग तेज होगी और फेस्टिव डिमांड जोर पकड़ने लगेगी, गिग वर्कर्स की जरूरतें भी बढ़ती जाएंगी. इस तरह आने वाले महीनों में गिग वर्कर्स के लिए कुल 7 लाख मौके तैयार होंगे.
छोटे शहरों में भी खूब है डिमांड
रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स सेक्टर में रोजगार के जो मौके क्रिएट होने वाले हैं, वे मुख्य तौर पर अंतिम छोर तक डिलीवरी और वेयरहाउस के परिचालन से जुड़े होंगे. टीमलीज का कहना है कि इस साल गिग वर्कर्स की हायरिंग पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा रहने वाली है. अच्छी बात ये है कि गिग वर्कर्स के लिए मौके सिर्फ बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई जैसे बड़े शहरों में ही नहीं आने वाले, बल्कि डिमांड का बड़ा हिस्सा वड़ोदरा, पुणे, कोयम्बटूर जैसे टिअर-2 शहरों से आने वाला है.
कंपनियों को तेज मांग की उम्मीद
रिपोर्ट की मानें तो अगर पिछले साल से तुलना करें तो इस साल टिअर-1 शहरों से ज्यादा गिग वर्कर्स की डिमांड टिअर-2 और टिअर-3 शहरों में आने वाली है. इससे पता चलता है कि रोजगार के मौकों में वृद्धि हो रही है, जो बेहतर आउटलुक का संकेतक है. कंपनियों को उम्मीद है कि इस बार फेस्टिव सीजन में डिमांड बंपर आएगी, इसी कारण उन्होंने तैयारियां तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें: आपके भी अकाउंट से पैसे काट लेते हैं बैंक? जानें क्यों लगते हैं चार्ज और उनसे कैसे करें बचाव!