भारतीय शेयर बाजारों में लगातार विदेशी निवेशकों का दम दिख रहा है. दरअसल कोरोना संक्रमण का टीका विकसित करने में मिल रही सफलता और घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए राहत भरे कदम उठाए जाने के बाद विदेशी निवेशकों का रुझान भारतीय बाजार की ओर तेजी से बढ़ा है. मंगलवार को विदेशी निवेशकों की ओर से मिल रहे समर्थन की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छू लिया. सेंसेक्स 450 प्वाइंट से ऊपर चढ़ गया जबकि निफ्टी 128 प्वाइंट की बढ़त के साथ पहली बार 13 हजार का आंकड़ा पार करता दिखा.


नवंबर में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश


नवंबर में अब तक विदेशी निवेशक 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. नवंबर में सेंसेक्स अब तक 12 फीसदी मजबूत हो चुका है. तेजी के माहौल के बीच निवेशक नवंबर महीने में कम से कम 16 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमा चुके हैं. मंगलवार के कारोबार में आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और कोटक बैंकों के शेयरों में खासी बढ़त दिखी. निफ्टी के बैंक इंडेक्स में दो फीसदी से ज्यादा तेजी दिखी.


वैक्सीन की खोज में मिल रही कामयाबी बाजार को दे रही रफ्तार 


दरअसल भारतीय बाजार को इस वक्त जो चीज सबसे ज्यादा तेजी दे रही है वह है कि कोरोन वैक्सीन बनाने और इसकी टेस्टिंग में लगातार मिल रही सफलता. विदेशी निवेशकों को अमेरिका में राहत पैकेजों की उम्मीदों और कोरोना संक्रमण की वैक्सीन बनाने में मिल रही सफलता की वजह से ग्लोबल निवेशक भारतीय बाजार को लेकर सकारात्मक रुख बनाए हुए हैं. खास कर फार्मा, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयरों में खासी खरीदारी देखने को मिल रही . भारतीय बाजार में लगातार विलय और अधिग्रहण से भी मामला सुधरा है. पिछले कुछ समय से घरेलू बाजार की ओर से अच्छा रिटर्न दिए जाने से भी विदेशी निवेशकों का उत्साह बढ़ा है और वे इस मार्केट में पैसा लगा रहे हैं.


शेयर मार्केट में पैसा किन सावधानियों के साथ लगाना चाहिए, जानें Useful Tips


LIC Plans: टैक्स बचाने के लिए करानी है बीमा? LIC के ये प्लान हो सकते हैं फायदेमंद