FIIs Investment: विदेशी निवेशक इन 4 शेयरों पर लगा रहे हैं दांव, 35 रुपये से कम है कीमत
चावल, गेहूं और अन्य अनाज के उत्पादन वाली इस कंपनी में FIIs ने अपनी होल्डिंग 2.79% से बढ़ाकर 5.63% कर ली है. कंपनी पर कर्ज का बोझ नहीं है और इसका मार्केट कैप 1,519 करोड़ रुपये है.
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट के बावजूद विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कुछ सस्ते शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इनमें कई ऐसे शेयर शामिल हैं जिनकी कीमत 35 रुपये से कम है. आइए जानते हैं इन शेयरों के बारे में, जो निवेशकों के लिए दिलचस्प साबित हो सकते हैं.
Bajaj Hindusthan Sugar Ltd
शुगर और एथेनॉल सेक्टर की इस कंपनी में विदेशी निवेशकों ने अपनी होल्डिंग 2.63% से बढ़ाकर 4.32% कर ली है. कंपनी का मार्केट कैप 4,384 करोड़ रुपये है और इसका पीई रेश्यो 139.71 है. पिछले पांच साल में इस शेयर ने 400% से अधिक का रिटर्न दिया है. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है और 7.99% हिस्सेदारी रखी है. खबर लिखने तक, इस शेयर की कीमत 33.67 रुपये थी.
Srestha Finvest Ltd
माइक्रोकैप पेनी स्टॉक श्रेष्ठ फिनवेस्ट में विदेशी निवेशकों का ध्यान आकर्षित हुआ है. इसकी कीमत मात्र 0.63 रुपये है और FII ने इसमें 0.53% हिस्सेदारी हासिल की है, जो 86,69,122 शेयरों के बराबर है. कम कीमत और विदेशी समर्थन इसे निवेशकों के लिए एक संभावित आकर्षक विकल्प बनाते हैं. यही वजह है कि आज इस शेयर में अपर सर्किट लगा है.
Pritika Auto Industries Ltd
ऑटोमोटिव पार्ट्स और इंजीनियरिंग गुड्स बनाने वाली इस कंपनी में FII ने Q2 FY25 में अपनी हिस्सेदारी 4.07% से बढ़ाकर 7.27% कर ली है. इसका मार्केट कैप 406 करोड़ रुपये है. इस शेयर ने पिछले एक साल में 22.89 रुपये के न्यूनतम और 53.50 रुपये के अधिकतम स्तर को छुआ है. खबर लिखने तक, इसका शेयर 26.44 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Mishtann Foods Ltd
1981 में स्थापित इस कंपनी ने चावल, गेहूं और अन्य अनाज के उत्पादन में अपनी जगह बनाई है. विदेशी निवेशकों ने इस कंपनी में अपनी होल्डिंग 2.79% से बढ़ाकर 5.63% कर ली है. कंपनी पर कर्ज का बोझ नहीं है और इसका मार्केट कैप 1,519 करोड़ रुपये है. खबर लिखने तक, इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 14.09 रुपये थी.
विदेशी निवेशकों द्वारा इन सस्ते शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाने से संकेत मिलता है कि ये कंपनियां भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. हालांकि, निवेश से पहले कंपनियों की वित्तीय स्थिति और बाजार की अन्य स्थितियों की जांच जरूर कर लेनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Windfall Tax: रिलायंस-ओएनजीसी को बड़ी सौगात! सरकार के इस फैसले से इन कंपनियों को मिली बड़ी राहत