Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट (Stock Market) में कई ऐसे शेयर्स हैं जिसने अपने निवेशकों को छोटे से समय में करोड़पति बना दिया है. इस तरह के शेयरों को मल्टीबैगर शेयर्स (Multibagger Stocks) कहते हैं. आज हम आपको फैशन ब्रांड (Fashion Brands) के शेयर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें निवेश करने से आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. यह फैशन ब्रांड है फिलाटेक्स फैशन्स (Filatex Fashions Share). यह एक मोजा बनाने की कंपनी है जिसने अपने इन्वेस्टर्स को 3.5 गुना तक का तगड़ा रिटर्न दिया है. निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी के कारण यह शेयर अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 18.45 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले साल नवंबर 2022 को इस शेयर का प्राइस BSE में केवल 3.86 रुपये था, जो सितंबर 2022 तक 6.90 रुपये और आखिरी कारोबारी दिन 18.45 रुपये पर था.


एक साल में मिला 370 फीसद से ज्यादा का रिटर्न
अगर पिछले साल से इस साल तक के इस शेयर की बात करें तो उसने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये पिछले साल नवंबर में निवेश किए हैं तो यह इस साल तक 4.50 लाख से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आखिरी कारोबारी दिन यह हरे निशान 18.45 रुपये पर जाकर कल बंद हुआ है. ऐसे में यह अपने निवेशकों को 3.5 गुना से ज्यादा का रिटर्न देने में कामयाब रहा है.


कंपनी के शेयरों में तेजी के कारण-
फिलाटेक्स फैशन (Filatex Fashions Share Price) के शेयरों में तेजी का सबसे बड़ा कारण यह है कि श्रीलंका की कंपनी इसाबेला प्राइवेट लिमिटेड में इस कंपनी ने 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की है. बता दें कि इसाबेला प्राइवेट लिमिटेड भी फैशन इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी है. कंपनी ने यह ऐलान 12 सितंबर को किया था. इसके बाद से ही कंपनी के शेयर्स रॉकेट की स्पीड से आगे बढ़ रहे हैं और अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं.


कंपनी के बारे में जानें-
आपको बता दें कि फिलाटेक्स फैशन्स एक मोजे बनाने वाली कंपनी है. कंपनी अपने प्रोडक्ट को Smart Man,  Bella, Tuscany, Smart Man नाम के ब्रांड से मार्केट में बेचती है. इस कंपनी की फैक्ट्री तेलंगाना में है. यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को एडिडास, पार्क एवेन्यू, मैक्सवेल और फिला इंडिया जैसे इंटनेशनल ब्रांड्स को भी बेचती है. 


ये भी पढ़ें-


Fact Check: क्या RBI ने Google Pay को नहीं दिया है यूपीआई पेमेंट का लाइसेंस? जानें वायरल हो रहे दावे की सच्चाई


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)