Income Tax Return (ITR): 31 दिसंबर 2021 से पहले भर लें आयकर रिटर्न, वर्ना देनी होगी 5,000 से 10,000 रुपये पेनल्टी
Income Tax Return (ITR): यदि आपने आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 के बाद 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए रिटर्न भरने पर तो 5,000 रुपये पेनल्टी भरना होगा.
Income Tax Return (ITR) Filing Deadline by 31 December: अगर आपने अब तक 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिये इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो अब आपके पास चार दिनों से भी कम समय बचे हैं. अगर आप समय सीमा के बाद रिटर्न भरने पर पेनल्टी देने से बचना चाहते हैं तो 31 दिसंबर से पहले आयकर रिटर्न भर लिजिए.
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक 26 दिसंबर 2021 तक 4.51 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न भर लिया है. जिसमें केवल 26 दिसंबर को 8.7 लाख टैक्सपेयर्स ने आयकर रिटर्न भरा है. इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. साथ ही इनकम टैक्स विभाग ने लोगों से अपील भी की है कि वे जल्द से जल्द आयकर रिटर्न भर लें.
Year-end is here, so is the due date to file ITR for AY 2021-22.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 26, 2021
Don’t wait till the last day!
File NOW!
Extended due date to file the ITR for AY 2021-22 is 31st December, 2021.
Pl visit: https://t.co/GYvO3n9wMf#FileNow #ITR @FinMinIndia pic.twitter.com/r3TxRtFsKU
Here are the statistics of Income Tax Returns filed till 26.12.2021.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 27, 2021
A total of 4,51,95,418 #ITRs have been filed upto 26.12.2021 including 8,77,721 #ITRs having been filed on the day itself.
For any assistance, pl connect on orm@cpc.incometax.gov.in
We will be glad to assist! pic.twitter.com/TrIpJb8RbW
31 दिसंबर 2021 के बाद देना होगा पेनाल्टी
आपको बता दें यदि आपने आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 के बाद 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए रिटर्न भरने पर तो 5,000 रुपये पेनल्टी भरना होगा. और यदि आपने 31 मार्च 2022 के बाद 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए आयकर रिटर्न भरा तो 10,000 रुपये पेनल्टी भरना होगा. इसलिए यदि पेनल्टी देने से बचना चाहते हैं तो 31 दिसंबर 2022 से पहले आयकर रिटर्न जरुर भर लें.