वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने IMFC अध्यक्ष से की बात, इस बात पर दिया जोर
Nirmala Sitharaman Meeting: वित्त मंत्री सीतारमण ने IMFC प्रमुख नाडिया कैलविनो से विकास और स्थिरता के बीच संतुलन को लेकर लक्षित नीति तैयार करने को लेकर आईएमएफ की भूमिका के बारे में बात की.
Nirmala Sitharaman Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मौद्रिक और वित्तीय समिति की प्रमुख नाडिया कैलविनो के साथ 'ऑनलाइन' बैठक की और विकासशील देशों को अधिक अधिकार देने के लिये आईएमएफ कोटा की सामान्य समीक्षा समय पर पूरा करने की जरूरत पर जोर दिया।
वित्त मंत्रालय ने किया ट्वीट
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, "वित्त मंत्री सीतारमण ने नाडिया कैलविनो से विकास और स्थिरता के बीच संतुलन को लेकर लक्षित नीति तैयार करने को लेकर आईएमएफ की भूमिका के बारे में बात की." यह बैठक आईएमएफ की वाशिंगटन डीसी में होने वाली बैठकों से पहले हुई है.
मुद्रा कोष के प्रस्ताव के अनुसार कोटा की 16वीं सामान्य समीक्षा 15 दिसंबर, 2023 तक पूरी की जानी है. कोटा हिस्सेदारी में किसी भी समायोजन से उभरते देशों के वोटिंग अधिकार में वृद्धि की उम्मीद है. यह वैश्विक अर्थव्यवस्था में उनकी सापेक्ष स्थिति के अनुसार होगी.
वित्त मंत्री ने नाडिया कैलविनो से कहा कि कि भारत G20 द्वारा समर्थित एक स्थायी तंत्र बनाने की दिशा में प्रयासों का समर्थन करता है और WHO द्वारा की जा रही महामारी की तैयारियों और टीकों की आपूर्ति में कमियों को दूर करने के लिए प्रयासरत है. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईएमएफसी की नई अध्यक्ष के साथ बातचीत के दौरान उभरती और विकासशील बाजार अर्थव्यवस्थाओं के कम प्रतिनिधित्व को संबोधित करने के लिए 16 वें जीआरक्यू को समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया.
ये भी पढ़ें