Union Budget 2022-23: वित्त मंत्री ने की बजट पूर्व बैठक, इंफ्रास्ट्रक्चर, जलवायु परिवर्तन और कैपिटल मार्केट के एक्सपर्ट्स के लिये सुझाव
Union Budget 2022-23: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर जलवायु परिवर्तन , फाइनैंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर बजट को लेकर उनके सुझाव लिये.
![Union Budget 2022-23: वित्त मंत्री ने की बजट पूर्व बैठक, इंफ्रास्ट्रक्चर, जलवायु परिवर्तन और कैपिटल मार्केट के एक्सपर्ट्स के लिये सुझाव Finance Minister Nirmala Sitharaman holds pre budget meeting in context with Infrastructure climate change capital market experts Union Budget 2022-23: वित्त मंत्री ने की बजट पूर्व बैठक, इंफ्रास्ट्रक्चर, जलवायु परिवर्तन और कैपिटल मार्केट के एक्सपर्ट्स के लिये सुझाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/d0caa24716cdc172808d8ea8f8e5e69b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Union Budget 2022-23: बजट पूर्व बैठकों का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे पहले आज इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने दोपहर में फाइनैंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर बजट को लेकर उनके सुझाव सुने.
इंफ्रास्ट्रक्चर, जयवायु परिवर्तन पर जोर!
गुरुवार को पहली बैठक इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक्सपर्ट्स के साथ हुई. माना जा रहा है कि बजट में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर जोर रह सकता है साथ ही विकास के साथ जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटना है इन बातों का असर बजट पर दिख सकता है. इन क्षेत्रों के लिये बजट में विशेष प्रावधान किये जा सकते हैं.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman chairs 2nd Pre-Budget consultations with Industry, Infrastructure & Climate Change in New Delhi in connection with the forthcoming General Budget 2022-23. The meetings are being held virtually. (1/2) pic.twitter.com/RbYe7Yyp5d
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 16, 2021
ये भी पढ़ें : Covid19 Impact: कोरोना महामारी के चलते 9 फीसदी MSME हुये बंद, राहुल गांधी के सवाल पर MSME मंत्री नारायण राणे ने दी जानकारी
इन क्षेत्रों का बजट पर क्या असर होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को एक बार फिर इन तीनों सेक्टर के दूसरे एक्सपर्ट के साथ वित्त मंत्री की दूसरी राउंड की बैठक होगी. आज दोपहर बाद वित्त मंत्री ने Financial Sector और Capital Markets से जुड़े एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की और इन सेक्टर के जानकारों से बजट को लेकर सुझाव लिये.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman chairs 3rd Pre-Budget consultations with experts of Financial Sector & Capital Markets in New Delhi in connection with the forthcoming General Budget 2022-23. The meetings are being held virtually. (1/2) pic.twitter.com/LDAZ4roWeP
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 16, 2021
आज बैठक में दोनों वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी और भागवत कराड ने भी शिरकत की. साथ ही वित्त मंत्रालय के आला अधिकारी भी इन बैठकों में मौजूद थे. शुक्रवार को वित्त मंत्री सर्विसेज और ट्रेड सेक्टर के स्टेकहोल्डरों के साथ और इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक्सपर्ट्स के साथ दूसरी बैठक करेंगी. कृषि और एग्रो प्रोसेसिंग इंडस् से जुड़े एक्सपर्ट्स के साथ मीटिंग हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : Interest Rates Hike: आसमान छूती महंगाई के चलते बैंक ऑफ इंग्लैंड ने महंगा किया कर्ज, क्या भारत पर भी होगा असर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट
वर्ष 2022-23 के लिये बजट पेश होने में दो महीने से भी कम समय बचा है. 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करेंगी. 2022-23 के लिये बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री को कोरोना के नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुये बजट तैयार करना होगा. हालांकि सरकार के लिये संतोष की बात है कि जीएसटी कलेक्शन बढ़ता जा रहा है. जीडीपी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अर्थव्यवस्था 8.4 फीसदी के दर से ग्रोथ दिखा रहा. लेकिन बढ़ती महंगाई वित्त मंत्री के लिये सबसे बड़ी चुनौती बनकर आया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)