Finance Minister US Visit: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को देर रात अमेरिका यात्रा पर रवाना हो गई हैं जहां पर वह विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की बैठकों में शिरकत करेंगी.


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक में भी शामिल होंगी. इसके अलावा वह इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के वित्तमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगी.



वित्त मंत्रालय ने एक बयान में सीतारमण के यात्रा कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए कहा कि वित्त मंत्री सेमीकंडक्टर, ऊर्जा और सरकार की प्राथमिकता वाले अन्य क्षेत्रों में सक्रिय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ भी मुलाकात करेंगी. सीतारमण का अमेरिकी यात्रा के दौरान विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मेलपास से भी मिलने का कार्यक्रम है. इसके अलावा वह आईएमएफ के प्रबंध निदेशक द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में भी शामिल होंगी.



इसके साथ ही निर्मला सीतारमण के वाशिंगटन स्थित थिंक-टैंक अटलांटिक काउंसिल के एक कार्यक्रम में भी शामिल होने की संभावना है. वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और छात्रों से भी संवाद करेंगी.


वित्त मंत्री का ये दौरा इस मायने में अहम माना जा सकता है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों और कारोबारी मोर्चों पर कई चुनौतियां बनी हुई हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते वैश्विक समीकरण बदले हुए और बिगड़े हुए हैं. भारत के रूस से कच्चा तेल खरीदने के कदम को अमेरिका को गलत नहीं ठहराया है पर अपनी ओर से ईंधन सप्लाई के लिए और अधिक सहयोग करने का वादा किया है. ऐसे में भारत के सामने भी कई तरह के सवाल खड़े हो जाते हैं जिनके बारे में वित्त मंत्री के इस दौरे से स्पष्टता आ सकती है.


ये भी पढ़ें


Maruti Suzuki Hikes Prices: मारुति सुजुकी ने बढ़ाये अपने गाड़ियों के दाम, कीमतों में बढ़ोतरी आज से ही लागू


WPI Inflation: महंगे खाद्य वस्तुओं, ईंधन की कीमतों में तेजी के चलते मार्च 2022 में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर बढ़कर 14.55%