2022-23 Pre Budget Meeting: वित्त वर्ष 2022-23 के लिये बजट पूर्व बैठक का सिलसिला खत्म हो गया. बुधवार को आखिरी बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की और बजट को लेकर उनके सुझाव लिये. इस बार बजट पूर्व बैठक में कुल 7 स्टेकहोल्डर ग्रुप्स के कुल आठ मीटिंग की गई जिसमें कुल 120 लोगों ने हिस्सा लिया. इस बार बैठक में कृषि और एग्री प्रोसेसिंग इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स, उद्योगजगत. आधारभूत ढांचे से जुड़े एक्सपर्ट, जलवायु परिवर्तन से जुड़े जानकार फाइनैंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट्स, सर्विसेज और ट्रेड, ट्रेड और लेबर यूनियन और आखिरी बैठक अर्थशासत्रियों के साथ बैठक आयोजित की गई. 


इनकम टैक्स स्लैब के तर्कसंगत करने की मांग  





सभी स्टेकहोल्डर ग्रुप्स ने अपने सेक्टर को लेकर वित्त मंत्री के सामने अपनी मांगे रखी और बजट को लेकर सुझाव दिये. इसमें से प्रमुख मांगों में आम टैक्सपेयर्स के लिये इनकम टैक्स स्लैब को तर्कसंगत ( Rationalization) करने का सुझाव दिया गया. इसके अलावा रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिये ज्यादा बजट का आवंटन, डिजिटल सर्विसेज को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा देने जिससे उन्हें कर्ज उपलब्ध हो सके. हाईडोजन स्टोरेज और फ्यूल सेल डेवलमेंट को बढ़ावा,ऑनलाईन को सुरक्षित बनाने के लिये ज्यादा खर्च करने जैसे सुझाव वित्त मंत्री को सौंपे गए . 







वित्त मंत्री ने दिया भरोसा 


वित्त मंत्री ने बैठक में भाग लेने वालों को भरोसा दिया है 2022-23 के लिये बजट तैयार करने के दौरान उनके सुझावों को ध्यान में रखा जाएगा. बजट पूर्व बैठक में दोनों वित्त राज्य मंत्रियों पंकज चौधरी, भागवत कराड के अलावा वित्त मंत्रालय के अलग अलग विभागों के सचिवों ने हिस्सा लिया.