Senior Citizen: 60 वर्ष से ज्यादा उम्र से टैक्सपेयर्स को मेडिक्लेम या हेल्थ इंश्योरेंस देने की संभावना से वित्त मंत्री का इंकार, जानिए पूरी खबर
Senior Citizen: 60 साल से ज्यादा उम्र के टैक्सपेयर्स को मेडिक्लेम या हेल्थ इंश्योरेंस देने की बात पर वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार को योजना शुरू करने को लेकर कोई ज्ञापन नहीं मिला है.
Senior Citizen Taxpayers: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 60 साल से ज्यादा उम्र के टैक्सपेयर्स ( Taxpayers) को मेडिक्लेम ( Mediclaim ) या हेल्थ इंश्योरेंस ( Health Insurance) देने की किसी भी योजना को मंजूरी देने की बात से इंकार किया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार ऐसी कोई योजना शुरू करने को लेकर ना तो कोई ज्ञापन ( Representation) मिला है और ना सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव को लागू करने पर विचार कर रही है.
सरकार से पूछा गया सवाल
दरअसल लोकसभा ( Loksabha) में प्रश्नकाल में सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंडारिया और दीपसिंह शंकर सिंह राठौड़ ने वित्त मंत्री सवाल किया था कि क्या सरकार सोशल सिक्योरिटी के तहत 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी टैक्सपेयर्स (Income Tax Assesses) को उनके द्वारा 60 साल के उम्र तक पहुंचने पर किये गए टैक्स के भुगतान ( Assesee’s total income tax contribution) के आधार पर ग्रुप इंश्योरेंस का पूल बनाकर हेल्थ या मेडिकल इश्योरेंस देने पर विचार कर रही है? क्या इस स्कीम को शुरू करने को लेकर सरकार कोई ज्ञापन प्राप्त हुआ है?
ये भी पढ़ें: Tejas Express: अब हफ्ते में 5 दिन कर पाएंगे तेजस एक्सप्रेस का सफर, इस रूट पर बढ़ाए गए ट्रेन के फेरे
वित्त मंत्री का जवाब
इस प्रश्न का जवाब देते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को ऐसे कोई ज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ है. उनके इस दिशा में सरकार द्वारा कोई कदम उठाये जाने से भी इंकार करते हुये कहा अभी सरकार द्वारा ऐसे किसी ज्ञापन के आधार पर मंजूरी देने का सवाल ही नहीं उठता है.