Budget 2023: 'मैं भी मध्यम वर्ग से हूं, उनका दबाव समझती हूं'- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा
Finance Minister Nirmala Sitharaman: क्या बजट में वित्त मंत्री मध्यम वर्ग को कुछ राहत देने जा रही हैं? जानिए आज उनकी किस बात से ऐसा संकेत मिला है...
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि वो भी देश के मध्यम वर्ग से हैं और उनके ऊपर के दबाव को बखूबी समझती हैं. देश का बजट आने वाली एक फरवरी को पेश किया जाएगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसमें आम जनता से लेकर राज्य सरकारों और वित्तीय संस्थाओं की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेंगी.
मोदी सरकार ने मिडिल क्लास पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया- वित्त मंत्री
बजट 2023-24 के लिए सारी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं और वित्त मंत्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये ही है कि कैसे वो टैक्स का बोझ झेल रहे मध्यम वर्ग को कुछ राहत दे सकेंगी. इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक आज उन्होंने मध्यम वर्ग की दिक्कतों का जिक्र करते हुए इस बात का तो भरोसा दिया है कि वो उनके दबाव को समझती हैं. इसके साथ ही साथ उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि केंद्र की मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग पर किसी तरह का नया टैक्स नहीं लगाया है.
RSS की मैगजीन के कार्यक्रम में कही ये बात
वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की साप्ताहिक पत्रिका पांचजन्य के द्वारा आयोजित किए एक कार्यक्रम में ये बात कही. उन्होंने वहां कहा कि मैं भी मिडिल क्लास से हूं लिहाजा उनके ऊपर के दबाव को बखूबी समझती हूं. मैं खुद को मिडिल क्लास परिवार के रूप में पहचानती हूं तो मैं ये बात जानती हूं. इसी दौरान वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि मोदी सरकार ने मिडिल क्लास के ऊपर कोई नए तरह के कर या टैक्स का बोझ नहीं डाला है. इसके अलावा 5 लाख रुपये तक की आय को भी टैक्स मुक्त रखा गया है.
क्या मिडिल क्लास को मिलने वाली है इनकम टैक्स पर राहत?
दरअसल लंबे समय से मिडिल क्लास का ये मानना है कि देश में टैक्स का एक बहुत बड़ा बोझ उनके ऊपर आता है क्योंकि सैलरीड क्लास ज्यादातर मिडिल क्लास ही है और उनके ऊपर टैक्स की दावेदारी सभी के सामने है. अगर इस बजट में वित्त मंत्री मिडिल क्लास को टैक्स छूट या अन्य तरीकों से राहत देती हैं तो उनके लिए बड़ी सौगात हो सकती है.
ये भी पढ़ें
UPI: यूपीआई से करते हैं ट्रांजेक्शन तो मिल गई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बजट से पहले किया ये टैक्स माफ