वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्तीय बाजारों में विश्वास और भरोसा महत्वपूर्ण है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार वित्त मंत्री ने यहां फाइनैंशियल और कैपिटल मार्केट के प्रमुखों के साथ बातचीत के दौरान उनसे इस क्षेत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया है.
वित्त मंत्री मुंबई में बजट पर अलग अलग क्षेत्रों के लोगों के साथ चर्चा करने के लिए विभिन्न पक्षों के साथ बातचीत कर रही हैं. इस बातचीत की शुरुआत सोमवार को हुई. निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्तीय बाजारों में विश्वास और भरोसा महत्वपूर्ण है. बयान में कहा गया कि उन्होंने संस्था निर्माण और वित्तीय बाजार को मजबूत करने तथा उसे निवेशकों के अनुकूल बनाने में बाजार प्रतिभागियों की भूमिका का उल्लेख किया है.
इस दौरान उन्होंने बाजार प्रतिभागियों से दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने महामारी के दौरान वित्तीय बाजारों द्वारा दिखायी गयी मजबूती पर संतोष जताया. बैठक में शेयर बाजारों, समाशोधन निगमों, डिपॉजिटरी, म्यूचुअल फंड उद्योग, शेयर ब्रोकरेज फर्म, मर्चेंट बैंकर और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के प्रमुख शामिल थे.
इससे पहले दिन में सीतारमण ने उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों, बड़े करदाताओं और प्रोफेशनल्स से मुलाकात की. वित्त मंत्री ने कहा है कि बैंकों को अपने कस्टमर्स को दी जाने वाली सुविधाओं पर और ध्यान देना चाहिए ताकि कर्ज लेने वालों के लिए प्रक्रिया को अधिक सरल बनाया जा सके. वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों को ग्राहकों को कर्ज देने में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए.
स्टार्टअप्स के लिए लोन देने की प्रक्रिया को सरल बनाने के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से कहा है कि मैं आपकी गारंटी के तौर पर पीछे खड़ा हूं. आप लोन लें और गारंटी देने की जरुरत नहीं है. मुद्रा लोन और सावनिधि स्कीम का यही मकसद है. उद्योग प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री के बीच बैठक में बैंक कारोबार से संबंधित एक स्टार्टअप संस्थापक ने बाधा रहित कर्ज का सुझाव दिया. इस पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि स्टार्टअप की चिंता ज्यादा इक्विटी को लेकर है और उन्होंने पर्याप्त इक्विटी होने पर कर्ज देने का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें
Domestic Flights: हवाई सफर करने का है प्लान तो अब आसानी से मिलेगी फ्लाइट, सरकार ने दी ये जानकारी